पटनाः राजधानी में 6 मई को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिहार के बाहर से वापस आ रहे प्रवासी श्रमिकों का स्क्लि सर्वे कराया जा रहा है. इसके लिए एप भी बनाया जा चुका है. जिसके माध्यम से श्रमिकों का स्किल सर्वे कराया जा रहा है. अनुपम कुमार ने कहा कि सभी डीएम को क्वारंटाइन सेंटर में पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
लोगों के शिकायत के बाद डीएम को सख्त निर्देश
अनुपम कुमार ने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई. मुख्य सचिव ने सभी जिले के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि ब्लाक स्तरीय क्वारेंटाइन सेंटर में पुख्ता व्यवस्था हो. जिससे क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.
मनरेगा के तहत लोगों को मिले काम
मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को काम मिले. कृषि इनपुट अनुदान और नए राशनकार्ड बनाने में तेजी के भी निर्देश दिए गए. मुख्य सचिव ने कहा कि जो भी कार्य किए जा रहे हैं. उनमें स्थानीय विधायकों की भी राय और फीडबैक ली जाए. सूचना एवं जनसम्पर्क सचिव ने कहा कि आज दूसरे प्रदेशों से 14651 प्रवासी लोगों को लेकर 13 ट्रेनें बिहार आ रही हैं. बृहस्पतिवार को 24 ट्रेन बिहार आएगी. जिनमें 28467 लोगों के आने का अनुमान है.
बिहार में 187 आपदा राहत केन्द्र
अनुपम कुमार ने कहा कि बिहार में 187 आपदा राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं. जिसका लाभ 63 हजार 2 सौ 50 लोग उठा रहे हैं. पंचायत स्तर पर स्थित 1160 वारंटाइन सेंटर में 11 हजार लोग आवासित हैं, जिन्हें भोजन और चिकित्सीय सुविधा मुहैया करायी जा रही है. ब्लाक स्तर पर 3060 क्वारंटाइन सेंटर में 17 हजार 5 सौ 77 लोग आवासित है. लॉकडाउन के कारण बिहार के बाहर फंसे बिहार के 19 लाख 46 हजार आवेदकों के खाते में 1000 रुपये की राशि भेज दी गई है.
35 फीसदी कोरोना मरीज स्वस्थ
वहीं, वीडियो कांफ्रेंसिंग में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 29 हजार 3 सौ 28 जांच किए जा चुके हैं. जिनमें से 539 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी तक कोरोना संक्रमण से 35 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 46 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक कुल 188 लोग कोरोना से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं.
वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना से 32 जिले प्रभावित हैं. डोर टू डोर स्क्रीनिंग के तहत अब तक 1 करोड़ 70 लाख घरों के और 9 करोड़ 49 लाख लोगों के सर्वेक्षण किए जा चुके हैं. जिनमें 3819 लोगों में बुखार, खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण पाए गए.
24 घंटे में 1315 वाहन जब्त
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी देते हुए एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि लाॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों में जो अवरोध पैदा कर रहा है. उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 28 एफआरआई दर्ज किए गए हैं. 24 गिरफ्तारियां हुई हैं और 1315 वाहन जब्त किए गए हैं.