पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के लिए एक बार फिर से अभियान शुरू करने वाले हैं. सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 मार्च को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं. फिर ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मिल सकते हैं. सूत्रों से जो जानकारी मिली है ममता बनर्जी और नवीन पटनायक से मुख्यमंत्री की बातचीत हो गई है. जब मुलाकात होगी तो विपक्षी एकजुटता को लेकर आगे की रणनीति तैयार होगी.
ये भी पढ़ें- Subramanyam Swami: नीतीश की विपक्षी एकता से लेकर अतीक के मर्डर तक..हर पहलू पर बोले सुब्रमण्यम
ममता और नवीन पटनायक से मिलेंगे नीतीश: पिछले दिनों दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी. उसके बाद अरविंद केजरीवाल से भी मिले थे. इसी दौरान कांग्रेस नेताओं से लंबी बातचीत हुई और नीतीश कुमार को विपक्षी एकजुटता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जिम्मेवारी दी गई. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी तारीफ की थी और 2 दिन पहले जल संसाधन मंत्री संजय झा ने भी कहा था कि विपक्ष के नेताओं से मुख्यमंत्री की लगातार बातचीत हो रही है और जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी.
विपक्षी एकजुटता के लिए ये मुलाकात अहम: अब सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने जा रहे हैं. क्योंकि, जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता की मुहिम शुरू किए हैं. फिलहाल अब तक ममता बनर्जी और नवीन पटनायक की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है. ना ही दोनों नेताओं से नीतीश कुमार की मुलाकात हुई है. ऐसे में दोनों मुख्यमंत्रियों से विपक्षी एकजुटता के लिए होने वाली मुलाकात देश की राजनीति के लिए अहम माना जा रहा है.