पटना: सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड में स्थित द्वारका युगीन पुण्यार्क सूर्य मंदिर (Sun Temple) पहुंचे. मुख्यमंत्री ने सूर्य मंदिर में करीब आधे घंटे तक पूजा-अर्चना की. पंडारक में सीएम नीतीश के आगमन को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) की गई थी.
ये भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बन रहा द्वापर जैसा दुर्लभ संयोग, जानिए इस दौरान पूजन का महत्व
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और आपदा विभाग के उपाध्यक्ष उदय कांत मिश्र भी मौजूद थे.
पूजा के बाद नीतीश कुमार अपने पुराने साथी और जदयू नेता बबन शर्मा के घर जाकर उनका हालचाल जाना. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले उनकी बेटी और नाती की पटना में अपने मकान में आग लगने से मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद से बबन शर्मा कई दिनों से बीमार चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2021: 101 साल बाद बन रहा 'जयंती योग', जानिए पूजन विधि
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पुराने साथी और जदयू नेता भासो पहलवान के घर भी पहुंचे और उनका भी हालचाल जाना. भासो पहलवान नीतीश कुमार के पुराने साथी और जदयू के नेता हैं.