पटना: लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan Death Anniversary) की पहली पुण्यतिथि पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस द्वारा पटना स्थित लोजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इस मौके पर पहुंचे और रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि जेपी आंदोलन के समय से ही हमलोगों का संबंध था.
यह भी पढ़ें- बिहार की जनता नीतीश कुमार से नफरत करती है : चिराग पासवान
नीतीश कुमार ने कहा, 'आज हम सभी स्वर्गीय रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. उन्होंने जितना काम किया, जितनी लोकप्रियता उनकी थी. हमेशा लोग इस बात को याद रखेंगे. बहुत पहले से हमलोगों का व्यक्तिगत संबंध था. जेपी आंदोलन के समय भी हमलोगों का संबंध था. उनके जाने की उम्र नहीं थी, लेकिन उनकी तबीयत कुछ ऐसी हो गई थी कि वह चले गए. उनके जाने से हमसभी को काफी तकलीफ है.'
"रामविलास पासवान ने गरीबों और वंचितों के लिए काफी काम किया था. उनकी स्मृतियों को हम जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे. इसके लिए जो भी जरूरी होगा किया जाएगा. उन्होंने जो काम किया है और जिस प्रकार लोगों से उनका संपर्क था. मुझे पूरा भरोसा है कि आप सब लोग इस बात को कायम रखेंगे. उनके प्रति हमारी श्रद्धा है."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
दरअसल, लोजपा के दोनों गुटों की तरफ से आज रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि मनाई जा रही है. चिराग गुट की तरफ से दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास 12 जनपथ में पुण्यतिथि मनाई जा रही है. वहीं, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस द्वारा पटना के लोजपा कार्यालय में पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इस अवसर पर लोजपा कार्यालय में बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता और आम लोग जुटे हैं.
रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल फागू चौहान, हम प्रमुख जीतन राम मांझी, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, महेश्वर हजारी सहित कई बड़े नेता लोजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि 12 सितंबर को सांसद चिराग पासवान ने रामविलास पासवान की पहली बरखी मनायी थी. इस कार्यक्रम में पशुपति पारस के साथ बिहार बीजेपी के कई नेता, विधायक और मंत्री शामिल हुए थे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राज्यपाल फागू चौहान भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं आए थे.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव Live: दरभंगा में SSP के काफिले पर पथराव, पटना में पोलिंग एजेंट को प्रत्याशी के भाई ने पीटा