ETV Bharat / state

बोले नीतीश कुमार- नीति आयोग में कौन लोग काम करते हैं, अबकी बार जाऊंगा तो पूछूंगा

नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को स्वास्थ्य सुविधा के मामले में फिसड्डी बताया गया है. इससे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी नाराज हैं. उन्होंने कहा कि पता नहीं नीति आयोग में कौन लोग काम करते हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

NITISH KUMAR
NITISH KUMAR
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 4:35 PM IST

पटना: नीति आयोग की रिपोर्ट (NITI Aayog Report) के बाद बिहार में सियासी बवाल मचा है. इसको लेकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सवाल खड़े किए हैं. सीएम ने जनता दरबार के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नीति आयोग में कौन लोग काम करते हैं और किनसे काम कराया जाता है अबकी बार जाऊंगा तो पूछूंगा.

ये भी पढ़ें- सवालः 'सर.. नीति आयोग की रिपोर्ट पर क्या कहेंगे?' CM नीतीश कुमार का जवाब- 'पता नहीं'

''नीति आयोग की रिपोर्ट वास्तविक अध्ययन नहीं है. इसका उत्तर भी जाएगा और स्पष्ट तौर पर इसका अध्ययन भी करना चाहिए. कभी बैठक होगी तो दोहराकर कहेंगे.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान.

सीएम ने सवालिया लहजे में कहा कि नीति आयोग को पता है कि हमलोग पटना के पीएमसीएच को कितना बड़ा कर रहे हैं. देश में ऐसा कोई अस्पताल नहीं है. 5,400 बेड का अस्पताल बन रहा है, इसका कार्य भी प्रारंभ हो चुका है. इसके लिए जितने डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों की जरूरत है हमने उसके लिए भी काम शुरू कर दिया है. यह भी तय कर दिया है कि 4 साल के अंदर यह काम खत्म हो जाए. हालांकि मेरी इच्छा है कि थोड़ा और कम समय में यह पूरा हो इसके लिए हमलोग लगे हुए हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे स्वास्थ्यकर्मी कितना काम करते हैं इसको भी देखने की जरूरत हैं. जिस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन था उस दिन पूरे बिहार में 33 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था. 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती को 35 लाख लक्ष्य रखा गया था. उसदिन कितनी बारिश हुई बावजूद इसके 30 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ.

सीएम नीतीश ने सुझाव देते हुए कहा कि विकसित और पिछड़े राज्यों को अलग-अलग भागों में बांटकर सर्वे करना चाहिए. इससे पिछड़े राज्यों के उत्थान में सुविधा मिलेगी.

इससे पहले नीतीश कुमार ने तो सीधे कह दिया था कि मुझे पता नहीं कि नीति आयोग ने क्या रिपोर्ट दिया है. दो दिन पहले ही 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए नीतीश कुमार से मीडियाकर्मियों ने नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने कहा था 'पता नहीं' और चलते बने थे.

यही सवाल 1 अक्टूबर को पटना में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) से किया गया था. नीति आयोग ( Niti Aayog ) की रिपोर्ट पर उठे सवाल पर वे कुछ बोलना भी मुनासिब नहीं समझ रहे थे. वे चलते गए और पत्रकार सवाल पूछते रहे. चलते-चलते वे इतना जरूर कह गए, 'चलिए ना...'

हालांकि दो दिनों बाद यानि 3 अक्टूबर को मंगल पांडेय के जवाब बदल गए. किशनगंज में मंगल पांडेय ने कहा था कि नीति आयोग अपने तरीके से अपने पैमाने को सोचते हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस राज्य में लंबे समय तक शासन किया उन्हें जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट पर बोले मंगल पांडेय- 'उनकी REPORT का पैमाना अलग'

''2005 तक इस राज्य में मात्र 8 मेडिकल कॉलेज थे. उस शासन काल में अस्पतालों में कितनी सुविधा थी, अस्पतालों में दवाइयों की क्या स्थिति थी, कितनी नर्स और डॉक्टरों की बहाली होती थी, जनता सब जानती है. उन लोगों को जवाब देना चाहिए कि क्यों राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था उस वक्त चरमराई हुई थी.''- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार

आपको बता दें कि नीति आयोग द्वारा जारी एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21 में बिहार को निचले पायदान पर रखा गया है. जिला अस्पतालों पर एक रिपोर्ट पेश किया गया है. रिपोर्ट में आया है कि देश में जिला अस्पतालों में प्रति एक लाख आबादी पर औसतन 24 बिस्तर हैं. पुडुचेरी में जिला अस्पतालों में सर्वाधिक (औसतन 222) बिस्तर उपलब्ध हैं. वहीं, बिहार में सबसे कम छह बिस्तर हैं. बिहार को एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21 में 52 अंक मिला है. बिहार सबसे निचले पायदान पर है. बिहार से ऊपर अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, असम, उड़ीसा और झारखंड जैसे राज्य हैं.

पटना: नीति आयोग की रिपोर्ट (NITI Aayog Report) के बाद बिहार में सियासी बवाल मचा है. इसको लेकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सवाल खड़े किए हैं. सीएम ने जनता दरबार के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नीति आयोग में कौन लोग काम करते हैं और किनसे काम कराया जाता है अबकी बार जाऊंगा तो पूछूंगा.

ये भी पढ़ें- सवालः 'सर.. नीति आयोग की रिपोर्ट पर क्या कहेंगे?' CM नीतीश कुमार का जवाब- 'पता नहीं'

''नीति आयोग की रिपोर्ट वास्तविक अध्ययन नहीं है. इसका उत्तर भी जाएगा और स्पष्ट तौर पर इसका अध्ययन भी करना चाहिए. कभी बैठक होगी तो दोहराकर कहेंगे.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान.

सीएम ने सवालिया लहजे में कहा कि नीति आयोग को पता है कि हमलोग पटना के पीएमसीएच को कितना बड़ा कर रहे हैं. देश में ऐसा कोई अस्पताल नहीं है. 5,400 बेड का अस्पताल बन रहा है, इसका कार्य भी प्रारंभ हो चुका है. इसके लिए जितने डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों की जरूरत है हमने उसके लिए भी काम शुरू कर दिया है. यह भी तय कर दिया है कि 4 साल के अंदर यह काम खत्म हो जाए. हालांकि मेरी इच्छा है कि थोड़ा और कम समय में यह पूरा हो इसके लिए हमलोग लगे हुए हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे स्वास्थ्यकर्मी कितना काम करते हैं इसको भी देखने की जरूरत हैं. जिस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन था उस दिन पूरे बिहार में 33 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था. 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती को 35 लाख लक्ष्य रखा गया था. उसदिन कितनी बारिश हुई बावजूद इसके 30 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ.

सीएम नीतीश ने सुझाव देते हुए कहा कि विकसित और पिछड़े राज्यों को अलग-अलग भागों में बांटकर सर्वे करना चाहिए. इससे पिछड़े राज्यों के उत्थान में सुविधा मिलेगी.

इससे पहले नीतीश कुमार ने तो सीधे कह दिया था कि मुझे पता नहीं कि नीति आयोग ने क्या रिपोर्ट दिया है. दो दिन पहले ही 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए नीतीश कुमार से मीडियाकर्मियों ने नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने कहा था 'पता नहीं' और चलते बने थे.

यही सवाल 1 अक्टूबर को पटना में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) से किया गया था. नीति आयोग ( Niti Aayog ) की रिपोर्ट पर उठे सवाल पर वे कुछ बोलना भी मुनासिब नहीं समझ रहे थे. वे चलते गए और पत्रकार सवाल पूछते रहे. चलते-चलते वे इतना जरूर कह गए, 'चलिए ना...'

हालांकि दो दिनों बाद यानि 3 अक्टूबर को मंगल पांडेय के जवाब बदल गए. किशनगंज में मंगल पांडेय ने कहा था कि नीति आयोग अपने तरीके से अपने पैमाने को सोचते हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस राज्य में लंबे समय तक शासन किया उन्हें जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट पर बोले मंगल पांडेय- 'उनकी REPORT का पैमाना अलग'

''2005 तक इस राज्य में मात्र 8 मेडिकल कॉलेज थे. उस शासन काल में अस्पतालों में कितनी सुविधा थी, अस्पतालों में दवाइयों की क्या स्थिति थी, कितनी नर्स और डॉक्टरों की बहाली होती थी, जनता सब जानती है. उन लोगों को जवाब देना चाहिए कि क्यों राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था उस वक्त चरमराई हुई थी.''- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार

आपको बता दें कि नीति आयोग द्वारा जारी एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21 में बिहार को निचले पायदान पर रखा गया है. जिला अस्पतालों पर एक रिपोर्ट पेश किया गया है. रिपोर्ट में आया है कि देश में जिला अस्पतालों में प्रति एक लाख आबादी पर औसतन 24 बिस्तर हैं. पुडुचेरी में जिला अस्पतालों में सर्वाधिक (औसतन 222) बिस्तर उपलब्ध हैं. वहीं, बिहार में सबसे कम छह बिस्तर हैं. बिहार को एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2020-21 में 52 अंक मिला है. बिहार सबसे निचले पायदान पर है. बिहार से ऊपर अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, असम, उड़ीसा और झारखंड जैसे राज्य हैं.

Last Updated : Oct 4, 2021, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.