ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने अंजुमन इस्लामिया हॉल में कराए जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - अंजुमन इस्लामिया हॉल का सीएम ने किया निरीक्षण

बिहार के पटना में अंजुमन इस्लामिया हॉल ( Nitish Kumar Inspected Anjuman Islamia Hall) में कराए जा रहे कार्यों का सीएम नीतीश कुमार ने निरीक्षण कर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

Chief Minister nitish kumar inspected Anjuman Islamia Hall in patna
Chief Minister nitish kumar inspected Anjuman Islamia Hall in patna
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 4:57 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंजुमन इस्लामिया हॉल (Anjuman Islamia Hall in patna) में कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अंजुमन इस्लामिया हॉल विशिष्ट ढंग से तैयार किया जा रहा है. इसे हमेशा मेंटेन रखा जाए और परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखें.

पढ़ें- अंजुमन इस्लामिया हॉल के बहुद्देशीय भवन का निर्माण फरवरी 2022 तक कराएं -सीएम नीतीश

अंजुमन इस्लामिया हॉल का सीएम ने किया निरीक्षण: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एक तल पर बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड का कार्यालय और विद्यार्थियों के लिए कल्याणकारी पाठ्यक्रमों की व्यवस्था करें. अन्य तलों पर कल्याणकारी कार्यों के उपयोग के लिए व्यवस्था रखें, जिससे प्राप्त होनेवाली राशि से इस भवन का मेंटेनेंस किया जा सके और बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड को भी आर्थिक सहयोग मिल सके. निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को अंजुमन इस्लामिया हॉल में कराए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

सीएम नीतीश ने अधिकारियों को दिए निर्देश: कुमार रवि ने बताया कि यह इंडो-इस्लामिक वास्तुकला की विशिष्टताओं को समावेशित कर तैयार किया गया है. इसमें बेसमेंट, भूतल +6 ऊपरी तले का प्रावधान किया गया है. परिसर में मुख्य भवन के अतिरिक्त लैंड स्कैपिंग, वजू खाना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट, पार्किंग आदि का प्रावधान किया गया है. भूतल पर बड़े इंटेंस लॉबी के साथ-साथ दो विवाह भवन, रसोई घर एवं शौचालय का प्रावधान किया गया है. प्रथम तल पर इबादतगाह, कॉन्फ्रेंस हॉल का प्रावधान है. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

मल्टी यूटिलिटी स्पेस का प्रावधान:द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम तल पर मल्टी यूटिलिटी स्पेस का प्रावधान किया गया है, जिसका इस्तेमाल कल्याणकारी कार्यों के लिए किया जाएगा. छठे तल पर चार डिलक्स कमरों सहित, चार सामान्य कमरे, चार छोटे कमरे के अतिरिक्त अन्य सभी कमरों में बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी गई है.आरक्षण के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो. इर्शादुल्लाह, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अफजल अब्बास, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंजुमन इस्लामिया हॉल (Anjuman Islamia Hall in patna) में कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अंजुमन इस्लामिया हॉल विशिष्ट ढंग से तैयार किया जा रहा है. इसे हमेशा मेंटेन रखा जाए और परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखें.

पढ़ें- अंजुमन इस्लामिया हॉल के बहुद्देशीय भवन का निर्माण फरवरी 2022 तक कराएं -सीएम नीतीश

अंजुमन इस्लामिया हॉल का सीएम ने किया निरीक्षण: सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि एक तल पर बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड का कार्यालय और विद्यार्थियों के लिए कल्याणकारी पाठ्यक्रमों की व्यवस्था करें. अन्य तलों पर कल्याणकारी कार्यों के उपयोग के लिए व्यवस्था रखें, जिससे प्राप्त होनेवाली राशि से इस भवन का मेंटेनेंस किया जा सके और बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड को भी आर्थिक सहयोग मिल सके. निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को अंजुमन इस्लामिया हॉल में कराए जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

सीएम नीतीश ने अधिकारियों को दिए निर्देश: कुमार रवि ने बताया कि यह इंडो-इस्लामिक वास्तुकला की विशिष्टताओं को समावेशित कर तैयार किया गया है. इसमें बेसमेंट, भूतल +6 ऊपरी तले का प्रावधान किया गया है. परिसर में मुख्य भवन के अतिरिक्त लैंड स्कैपिंग, वजू खाना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट, पार्किंग आदि का प्रावधान किया गया है. भूतल पर बड़े इंटेंस लॉबी के साथ-साथ दो विवाह भवन, रसोई घर एवं शौचालय का प्रावधान किया गया है. प्रथम तल पर इबादतगाह, कॉन्फ्रेंस हॉल का प्रावधान है. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

मल्टी यूटिलिटी स्पेस का प्रावधान:द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम तल पर मल्टी यूटिलिटी स्पेस का प्रावधान किया गया है, जिसका इस्तेमाल कल्याणकारी कार्यों के लिए किया जाएगा. छठे तल पर चार डिलक्स कमरों सहित, चार सामान्य कमरे, चार छोटे कमरे के अतिरिक्त अन्य सभी कमरों में बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी गई है.आरक्षण के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो. इर्शादुल्लाह, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अफजल अब्बास, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.