पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू को सिर्फ 43 सीट पर जीत मिली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की समीक्षा कर रहे हैं. इसके साथ ही वह संगठन को मजबूत करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को उन्होंने जदयू नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में नीतीश ने विधानसभा चुनाव हारने वाले नेताओं से एक-एक कर बात की.
एक घंटे तक चली बैठक
जदयू कार्यालय में हुई यह बैठक एक घंटे तक चली. इसमें जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा सहित कई नेता मौजूद थे. बैठक के बाद दरभंगा से आईं जदयू नेत्री मृदुला सिन्हा ने कहा, 'संगठन को लेकर चर्चा हुई है. महिलाओं को किस तरह से अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जोड़ना है इसपर मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है.'
'जदयू नेताओं के बीच बैठक थी. बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बुलाया था.' - विजय चौधरी, जल संसाधन मंत्री
जदयू प्रत्याशी के रूप में चुनाव हारने वालीं रंजू गीता वर्मा ने कहा कि चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है. इसके साथ ही संगठन को मजबूत करने को लेकर मुख्यमंत्री ने हम लोगों से बात की. उन्होंने कहा है कि महिलाओं को बड़ी संख्या में पार्टी से जोड़ना है.