पटनाः बिहार दिवस 2023 समारोह का उद्घाटन (bihar diwas 2023 ) सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान पर किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अन्य मंत्री मौजूद रहे. सभी विभाग के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी राज्यवासियों को बधाई दी. बिहार की उपलब्धियों को गिनाते हुए इसे और आगे बढ़ाने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Diwas 2023: पटना में धूम मचाने के लिए तैयार हैं जावेद अली, लिट्टी चोखा और लालू के भाषण के कायल
योजनाओं की दी जानकारीः कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए अपने शासन काल के उपलब्धियों को बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल की लड़कियों को पोशाक राशि और साइकिल राशि दी गयी. इससे बच्चियों में शिक्षा को लेकर उत्साह बढ़ा. बड़ी संख्या में लड़कियां स्कूल आने लगी. इसी तरह उन्होंने पंचायत में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण देने की बात कही. बताया इससे महिला सशक्तीकरण हुआ है. नगर निगम चुनाव में भी महिलाओं के आरक्षण की चर्चा की.
केंद्र सरकार पर हमलाः अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार भी हमला किया. केंद्र सरकार पर विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी बताया कि विशेष राज्य का दर्जा लेने के लिए उनकी सरकार ने क्या क्या संघर्ष किये. इस मौके पर नीतीश कुमार ने मीडिया पर भी किसी के दबाव में सही खबर नहीं दिखाने के आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बहुत काम कर रही है लेकिन मीडिया पर दबाव है कि उसे नहीं दिखाया जाए.
111 वर्ष का हुआ हमारा बिहारः बता दें कि 22 मार्च को बिहार राज्य का गठन हुआ था. इसीलिए प्रतिवर्ष आज के ही दिन बिहार दिवस मनाया जाता है. आज हमारा बिहार 111 वर्ष का हो गया. 1912 में अंग्रेजों ने बंगाल से बिहार को अलग कर एक स्वतंत्र राज्य का दर्जा दिया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर 2010 से बिहार दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई थी. तब से पूरे बिहार में धूमधाम से इसे मनाया जाता है.