पटना: भारत के चीफ जस्टिस एस.ए बोबडे शनिवार को पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. जहां उन्होंने सरबंसदानी दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के दर्शन कर मत्था टेका और देश दुनिया में अमन-चैन की कामना की. इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से उन्हें सरोपा और एक तलवार भी भेंट की गई.
"गुरु की नगरी पटना साहिब पहुंचकर मेरा जीवन धन्य हो गया है. मैं अपने आपको काफी गोरवशाली महसूस कर रहा हूं. मैनें यहां पहुंचकर गुरु महाराज के बाल रूपों के साथ-साथ उनसे जुड़े अस्त्र-शस्त्र का भी दर्शन किया है."- एस.ए बोबडे, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया
चीफ जस्टिस को दिया प्रतीक चिह्न
इस मौके पर प्रबंधक कमिटी के सचिव सरदार मेहंद्रपाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि आज कमेटी की ओर से भारत के चीफ जस्टिस को गुरु महाराज की तस्वीर के रूप में एक प्रतीक चिह्न दिया गया है.
आज पटना पहुंचे थे चीफ जस्टिस
बता दें कि इस से पहले भारत के चीफ जस्टिस एस.ए बोबडे ने शनिवार सुबह पटना हाईकोर्ट के शताब्दी भवन का उद्घाटन किया. इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे.