पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अगले 2 से 3 दिनों के अंदर मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग की टीम बिहार का दौरा कर सकती है. इसके बाद बिहार चुनाव की तिथि घोषित की जा सकती है. केंद्रीय चुनाव आयुक्त की ओर से आयोजित अंतराष्ट्रीय वेबीनार में इसकी चर्चा की गई.
सोमवार को आयोजित वेबीनार में चुनाव आयोग के कई अधिकारियों के साथ प्रदेश सहित अन्य देशों के कई अधिकारी जुड़े हुए थे. इस दौरान कोरोना संक्रमण के बीच किस तरह से चुनाव करवाया जाए इस पर काफी चर्चा की गई. वहीं, तैयारियों का भी जायजा लिया गया.
केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम का बिहार दौरा
इस वेबीनार में अधिकारियों ने अपने-अपने अनुभव को साझा किया. इसके बाद भारत चुनाव आयोग ने स्पष्ट रूप से कहा कि कुछ दिनों के अंदर केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में बिहार का दौरा कर सकती है.