पटना: राजधानी पटना के धनरूआ प्रखंड के निमाड़ गांव में चेचक संक्रमण (Chickenpox Infection in Nimar Village) तेजी से फैल रहा है. इसके संक्रमण से पिछले एक सप्ताह में दर्जन भर बच्चे बीमार पड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि छह बच्चों की हालत गंभीर है. मामले की सूचना लगते ही आनन-फानन में मेडिकल की एक टीम को गांव रवाना किया. डॉक्टरों ने बीमार बच्चों का इलाज कर आवश्यक दवाईयां दी है. इसके अलावा जांच के लिए बच्चों के ब्लड सैंपल भी लिए गए है.
यह भी पढ़ें: IGIMS में ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की बढ़ी संख्या, बीमारी से बचने के लिए डॉक्टर ने दी ये सलाह
संक्रमण से 6 बच्चे गंभीर: सिविल सर्जन डॉक्टर विभा कुमारी ने कहा अभी तक 6 बच्चों के संक्रमित होने की सूचना है. डॉक्टरों की एक टीम भेजी गई है. सभी बच्चों के ब्लड के नमूने लिए जा रहे हैं. उनके वायरस की जांच के बाद ही पुष्टि हो पाएगा कि यह चिकन पॉक्स है या मिजल्स है. बीमार बच्चों को आवश्यक दवाई देकर उनके परिजनों को रखरखाव और रहने के बारे में बताया गया है. इंफेक्शन के रोकथाम और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बच्चों को विटामिन सिरप दिया जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: बिहार में तेजी से बढ़ रहे हैं Brain TB के मामले, जानिए क्या है बीमारी, कितना है खतरनाक
एक हफ्ते पहले संक्रमण फैला: जानकारी के अनुसार संक्रमण का पहले मामला एक हफ्ते पहले सामने आया था. इसके बाद देखते-देखते गांव के दूसरे बच्चों में भी फैलने लगा. जिला महामारी पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि मीजल्स सामान्यता छोटे और चेचक बड़े बच्चों में होता है. दोनों ही मामलों में इम्यून पावर बढ़ाने के लिए विटामिन या बुखार आदि लक्षणों की दवा दी जाती है. बच्चों के अभिभावकों की काउंसलिंग की जा रही है. उन्हें संक्रमित बच्चों के संपर्क में नहीं आने और बच्चों को धूप में बाहर नहीं भेजने की सलाह दी गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP