पटना: बिहार में सियासी पारा दिनों दिन चढ़ता जा रहा है. बिहार चुनाव में 70 सीटों पर लड़ रही कांग्रेस ने अब एक-एक कर अपने योद्धा मैदान में उतारना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. बघेल ने कहा कि वर्तमान में बिहार की हालत बदहाल हो गई है.पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोपों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा बीजेपी के लोग गाय की रक्षा की बात तो करते हैं लेकिन सच तो यह है कि मरी हुई गाय को बेचकर बीजेपी के लोग पैसे कमाते हैं.
बिहार में हर मोर्चे पर बदहाली- बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बिहार में हर मोर्चे पर बदहाली है. रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रति व्यक्ति आय, किसान और मजदूर हर मोर्चे पर सरकार फेल हो गई है. बिहार सोशल इंडेक्स पर निचले पायदान पर खड़ा है. बिहार में बदलाव की बयार बह रही है. लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ से बिहार में 17 लाख लोग लौटे उनका क्या हुआ बिहार सरकार बताए.
पीएम जनता को देते हैं झटका- बघेल
भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी देश की जनता को समय-समय पर झटका देते रहते हैं. नोटबंदी से कालाधन वापस लाने के दावे की पोल खुल गई. जीएसटी लागू कर मोदी सरकार ने देश के व्यापारियों को बर्बाद कर दिया. उसी तरह अचानक लॉकडाउन की घोषणा कर देश को एक और झटका दिया. बिना किसी नीति के दौरान लागू करने का सबसे ज्यादा असर देश की गरीब, किसान, मजदूर और व्यापार वर्ग के लोगों को झेलना पड़ा.
'मरी हुई गाय बेचकर पैसे कमाते हैं बीजेपी के लोग'
भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार से पहले भाजपा की सरकार ने गौरक्षा के नाम पर कई गौशालाएं खोली. लेकिन वहां गाय दुबली और गौशाला चलाने वाले मोटे हो गए. भाजपा के लोग मरी हुई गाय के चमड़े, मांस और आंत तक को बेचकर पैसा कमाते रहे. बघेल ने राज्य में बेहतरी के लिए जनता से महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील की.