पटना: छठ महापर्व में अर्घ्य के दिन घाटों पर भारी भीड़ जुटती है. लिहाजा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. छठ पूजा को लेकर पटना का घाट तैयार है. गंगा में बैरिकेडिं से लेकर साफ-सफाई, लाईटिंग के साथ सुरक्षा का इंतजाम किये गए हैं. महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पटना कॉलेज घाट का जायजा लिया संवाददाता अरविंद कुमार सिंह ने.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से गोल घेरे का निशान बनाया गया है ताकि व्रतियों के साथ छठ घाट आए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. छठ पूजा समिति की तरफ से कार्यकर्ताओं का खासा योगदान देखने को मिल रहा है.
सरकार से नहीं मिली कोई मदद
कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिला प्रशासन की तरफ से बहुत सारे इंतजाम को लेकर वादे किए गए थे. लेकिन वह कहीं दिख नहीं रहे हैं. कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन ने जो नियम बनाए हैं, उस नियम का पालन करने के लिए समिति को ना तो सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया गया है और ना ही मास्क की व्यवस्था की गई है. इसके बावजूद भी समिति इन सभी चीजों का वितरण करेगी.
भीड़भाड़ वाले इलाके में लोग कम जाएं
कोरोना को लेकर जिला प्रशासन लोगों से अपील भी कर रहा है कि यदि व्रती के घर में पूजा करने की व्यवस्था है तो वह घर पर ही पूजा करें. वहीं समिति के कार्यकर्ता भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि भीड़भाड़ वाले इलाके में लोग कम जाएं.