ETV Bharat / state

छठी मैया की भक्ति में लीन हुईं माही श्रीवास्तव, 'छठ गंगा घाट प' भोजपुरी गाना रिलीज होते ही मचा रहा धूम - Bhojpuri Actress Mahi Srivastava

Bhojpuri Chhath Geet 2023 :भोजपुरी की पापुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव छठ मैया की भक्ति में डूब चुकी हैं. मनौती पूरा होने की खुशी में दौरा लेकर इस साल छठ पूजा करने जा रही हैं. इसको लेकर करिश्मा कक्कड़ की जादुई आवाज और माही श्रीवास्तव की भक्ति भाव को देखकर फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. 'छठ गंगा घाट प' छठ का भोजपुरी गाना रिलीज हो चुका है.

मनौती पूरी हो जाने पर छठ पूजा कर रहीं माही
माही श्रीवास्तव का छठ पर नया भोजपुरी गाना रिलीज
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2023, 5:40 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना : भोजपुरी फिल्म जगत की पापुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव इन दिनों पूरी तरह से छठी मैया की भक्ति भाव में रम गई हैं. उनके छठ पूजा के कई भक्ति गीत लगातार देखने को मिल रहे हैं, जिससे उनके फैंस में भी काफी क्रेज बना हुआ है. ऐसे में पापुलर सिंगर करिश्मा कक्कर की सुरीली आवाज में गाया हुआ छठ गीत 'छठ गंगा घाट प' माही श्रीवास्तव लेकर आई हैं, जिसमें वह छठ पूजा करते हुए दिख रही हैं.

'छठ गंगा घाट प' भोजपुरी गाना रिलीज : फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यह छठ गीत 'छठ गंगा घाट प' देखने और सुनने में बहुत प्यारा लग रहा है. इसके वीडियो का फिल्मांकन भी भक्ति भाव के साथ किया गया है. गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव छठ घाट पर अर्घ्य देने जाने की तैयारी कर रही हैं.

'छठ गंगा घाट प' भोजपुरी गीत पर डांस करतीं माही श्रीवास्तव
'छठ गंगा घाट प' भोजपुरी गीत पर डांस करतीं माही श्रीवास्तव

मनौती पूरी हो जाने पर छठ पूजा कर रहीं माही : माही श्रीवास्तव के साथ बहुत से छठ व्रती लोग भी दउरा सजा रहे हैं. छठ घाट पर जाने के लिए तैयारी में हैं. इसमें दिखाया गया है कि कुछ मन्नत माही श्रीवास्तव ने छठ मईया से मांगा था, जो पूरा हो चुका है. इसके बाद अब वह गंगा घाट पर जाकर छठ पूजा करने वाली हैं. वह अपने पति से कहती हैं कि ''मंगले रहीं जा जवन माई से मनउती, छठ मइया सुन लेली करली पूरी नवती, दउरा उठा ला माथे पs, असों छठ हम करब गंगा घाटे पs..''

'छठ गंगा घाट पर' भोजपुरी सॉन्ग रिलीज
'छठ गंगा घाट पर' भोजपुरी सॉन्ग रिलीज

नहाया खाय से छठ की शुरुआत : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय खाय से शुरू हो गया है. यह चार दिन तक चलने वाला कठिन व्रत पूरी श्रद्धा और भक्ति से किया जा रहा है. मां छठ की महिमा का बखान करते हुए लोग छठी मइया की कृपा सब पर बनी रहने के कामना कर रहे हैं. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत छठ गीत 'छठ गंगा घाट प' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसे अपनी खूबसूरत आवाज में सिंगर करिश्मा कक्कड़ ने गाया है. इसके गीतकार आशुतोष तिवारी हैं और संगीतकार आर्या शर्मा हैं.

ये भी पढ़ें-

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना : भोजपुरी फिल्म जगत की पापुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव इन दिनों पूरी तरह से छठी मैया की भक्ति भाव में रम गई हैं. उनके छठ पूजा के कई भक्ति गीत लगातार देखने को मिल रहे हैं, जिससे उनके फैंस में भी काफी क्रेज बना हुआ है. ऐसे में पापुलर सिंगर करिश्मा कक्कर की सुरीली आवाज में गाया हुआ छठ गीत 'छठ गंगा घाट प' माही श्रीवास्तव लेकर आई हैं, जिसमें वह छठ पूजा करते हुए दिख रही हैं.

'छठ गंगा घाट प' भोजपुरी गाना रिलीज : फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यह छठ गीत 'छठ गंगा घाट प' देखने और सुनने में बहुत प्यारा लग रहा है. इसके वीडियो का फिल्मांकन भी भक्ति भाव के साथ किया गया है. गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव छठ घाट पर अर्घ्य देने जाने की तैयारी कर रही हैं.

'छठ गंगा घाट प' भोजपुरी गीत पर डांस करतीं माही श्रीवास्तव
'छठ गंगा घाट प' भोजपुरी गीत पर डांस करतीं माही श्रीवास्तव

मनौती पूरी हो जाने पर छठ पूजा कर रहीं माही : माही श्रीवास्तव के साथ बहुत से छठ व्रती लोग भी दउरा सजा रहे हैं. छठ घाट पर जाने के लिए तैयारी में हैं. इसमें दिखाया गया है कि कुछ मन्नत माही श्रीवास्तव ने छठ मईया से मांगा था, जो पूरा हो चुका है. इसके बाद अब वह गंगा घाट पर जाकर छठ पूजा करने वाली हैं. वह अपने पति से कहती हैं कि ''मंगले रहीं जा जवन माई से मनउती, छठ मइया सुन लेली करली पूरी नवती, दउरा उठा ला माथे पs, असों छठ हम करब गंगा घाटे पs..''

'छठ गंगा घाट पर' भोजपुरी सॉन्ग रिलीज
'छठ गंगा घाट पर' भोजपुरी सॉन्ग रिलीज

नहाया खाय से छठ की शुरुआत : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय खाय से शुरू हो गया है. यह चार दिन तक चलने वाला कठिन व्रत पूरी श्रद्धा और भक्ति से किया जा रहा है. मां छठ की महिमा का बखान करते हुए लोग छठी मइया की कृपा सब पर बनी रहने के कामना कर रहे हैं. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत छठ गीत 'छठ गंगा घाट प' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसे अपनी खूबसूरत आवाज में सिंगर करिश्मा कक्कड़ ने गाया है. इसके गीतकार आशुतोष तिवारी हैं और संगीतकार आर्या शर्मा हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.