ETV Bharat / state

यहां मूर्तियों के माध्यम से बताई जा रही छठ की महिमा, दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं श्रद्धालु - सूर्य नारायण की प्रतिमा

पूजा समिति के अध्यक्ष बाबा बर्फानी ने बताया कि छठ पूजा आस्था का महापर्व है. इसमें आस्था रखने वालों की हर मनोकामना पूरी होती है.

पनटा
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 2:09 PM IST

पटना: राजधानी के कलेक्ट्रेट घाट पर छठ पूजा समिति की ओर से छठ पर्व की महिमा को दिखाते हुए सूर्य नारायण की प्रतिमा की स्थापना की गई है. प्रतिमा में सूर्य नारायण सात घोड़ों पर सवार दिखाई दे रहे हैं. इसके ठीक सामने एक शिवलिंग बनाया गया है. जहां मां सरस्वती और लक्ष्मी सहित अन्य देवी-देवता पूजा करते हुए दिखाई देते हैं. श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ्य दे रहे हैं और साधु शंखनाद कर रहे हैं.

तैयार की गई है झांकी
कलेक्ट्रेट घाट पर सूर्य नारायण की प्रतिमा के ठीक बगल में छठ पूजा समिति की ओर से एक झांकी भी तैयार की गई है. जिसके माध्यम से छठ पूजा के ग्रामीण परिवेश को दिखाया गया है. झांकी में छठ व्रती बैलगाड़ी पर अपना दौरा लेकर घाट की ओर जाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

सूर्य नारायण की प्रतिमा का दर्शन
पूजा समिति के अध्यक्ष बाबा बर्फानी ने बताया कि छठ पूजा आस्था का महापर्व है. इसमें आस्था रखने वालों की हर मनोकामना पूरी होती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार जिसने भी पूरे सच्चे मन से छठ पूजा की उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हुई है. उन्होंने बताया कि यहां वह सूर्य नारायण की प्रतिमा के माध्यम से छठ का माहौल को दिखाने की कोशिश की गई है. जो श्रद्धालु यहां से गुजरेंगे उन्हें सूर्य नारायण की प्रतिमा के दर्शन होगें.

Intro:राजधानी पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर कलेक्ट्रेट घाट छठ पूजा समिति की ओर से छठ पर्व की महिमा को दिखाते हुए सूर्य नारायण के प्रतिमा की स्थापना की गई है. यहां प्रतिमा मेरठ पर सूर्य नारायण को सवार दिखाया गया है औरत के सामने एक शिवलिंग बना है जहां मां सरस्वती लक्ष्मी और अन्य देवी-देवता पूजा करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. छात्रवृत्ति भगवान भास्कर को अर्घ्य दे रहे हैं और दो साधु शंखनाद करते हुए दिखाई पर रहे हैं.


Body:कलेक्ट्रेट घाट पर सूर्य नारायण की प्रतिमा के ठीक बगल में छठ पूजा समिति की ओर से एक झांकी भी तैयार की गई है जिसके माध्यम से छठ पूजा के ग्रामीण परिवेश को दिखाया गया है. झांकी मैं बैलगाड़ी पर छठ व्रती अपना दौरा लेकर घाट की ओर जाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.


Conclusion:पूजा समिति के अध्यक्ष बाबा बर्फानी ने बताया कि छठ पूजा आस्था का महापर्व है और जिनको इसमें आस्था और रहती है उनकी हर मनोकामना पूरी होती है. उन्होंने बताया कि ऐसा हमारे इतिहास में है कि जिसने भी पूरे सच्चे मन से छठ पूजा की उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हुई है. उन्होंने बताया कि यहां वह सूर्य नारायण की प्रतिमा के माध्यम से छठ का माहौल को दिखाने की कोशिश किए हैं. घाट किनारे छठ के समय क्या भक्ति मय माहौल होता है यह प्रतिमा में दिखाई गई है. उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु कलेक्ट्रेट घाट छठ करने आएंगे उन्हें घाट जाने से पूर्व भगवान सूर्य नारायण की प्रतिमा के दर्शन होंगे साथ ही नई पीढ़ी को छठ का महात्म भी पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.