ETV Bharat / state

कोरोना के गहराते संकट के बीच आज बिहार का दौरा करेगी केंद्रीय टीम, जानिए वजह... - etv bharat

कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय टीम आज बिहार का दौरा करेगी (Central team will reach Bihar today). इस दौरान केंद्रीय टीम इससे निपटने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लेगी. टीम के सदस्य अस्पतालों का दौरा करने के बाद संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और जरूरत के अनुसार आवश्यक दिशा निर्देश देंगे. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

Central team will reach Bihar today
Central team will reach Bihar today
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 6:00 AM IST

पटना: कोरोना महामारी के गहराते संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार एक्शन में दिख रही है. कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंका के बीच देशभर में तैयारियों के बारे में जानकारी लेने के लिए केंद्र सरकार ने 10 राज्यों में अपनी टीम भेजी है. इसमें बिहार भी शामिल है. बिहार में केंद्रीय टीम आज पहुंच रही है. टीम यहां तीसरी लहर को लेकर प्रदेश में क्या कुछ तैयारी की गई है, इसकी जानकारी जुटाएगी.

ये भी पढ़ें- Omicron In Bihar: ओमीक्रोन के खतरे पर बोले CM नीतीश- बिहार में नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू

केंद्रीय टीम बिहार में कोरोना मरीज (Corona Patient in Bihar) की स्थिति क्या है, इसकी जानकारी प्राप्त करेगी. इसके साथ ही बिहार में ओमीक्रोन के खतरे के मद्देनजर बिहार में फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री वालों का ट्रेसिंग और टेस्टिंग कैसा चल रहा है, इसकी जानकारी प्राप्त करेगी. इसके अलावा प्रदेश में पॉजिटिव लोगों के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को लेकर किस प्रकार कार्य किया जा रहा है, यह जानेगी. केंद्रीय टीम बिहार में जिनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing in Bihar) की क्या स्थिति है और कंटेनमेंट जोन को लेकर प्रदेश में किस प्रकार काम किया जा रहा है, इसकी मॉनिटरिंग करेगी.

संभावित तीसरी लहर की तैयारियों का पता लगाने के लिए पहुंच रही केंद्रीय टीम प्रदेश के उन जगहों पर जाएगी, जहां संक्रमण की दूसरे लहर में स्थिति खराब थी और वहां की स्थिति क्या है, यह जानकारी प्राप्त करेगी. इसके अलावा टीम विभिन्न अस्पतालों का औचक दौरा करेगी और वहां ऑक्सीज, वेंटीलेटर की क्या स्थिति है, यह देखेगी. टीम के सदस्य अस्पतालों का दौरा करने के बाद संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और जरूरत के अनुसार आवश्यक दिशा निर्देश देंगे.

ये भी पढ़ें- सावधान! बिहार में ओमीक्रोन के केस तो नहीं मिले, पर बढ़ने लगा है कोरोना संक्रमण, स्वास्थ्य मंत्री ने बताए हालात

बता दें कि देशभर में बढ़ते कोविड-19 मामलों के मद्देनजर, केंद्र ने दस चिन्हित राज्यों में बहु-अनुशासनात्मक टीमों को तैनात किया है, जो पॉजिटिव मामलों की संख्या में वृद्धि या राज्यों के प्रयासों की सहायता के लिए धीमी टीकाकरण गति की रिपोर्ट कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, इन टीमों को केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब में तैनात किया जाएगा और टीम तीन से पांच दिनों के लिए राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ काम करेगी.

टीमें जीनोम अनुक्रमण के लिए भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकोग) नेटवर्क को क्लस्टर से पर्याप्त नमूने भेजने सहित कोविड-19 परीक्षण के साथ-साथ निगरानी, नियंत्रण संचालन सहित ट्रेसिंग से संपर्क करेंगी. बताया जाता है कि राज्य स्तर की केंद्रीय टीमें स्थिति का आकलन करेंगी, उपचारात्मक कार्रवाई का सुझाव देंगी और हर शाम 7 बजे तक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: कोरोना महामारी के गहराते संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार एक्शन में दिख रही है. कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंका के बीच देशभर में तैयारियों के बारे में जानकारी लेने के लिए केंद्र सरकार ने 10 राज्यों में अपनी टीम भेजी है. इसमें बिहार भी शामिल है. बिहार में केंद्रीय टीम आज पहुंच रही है. टीम यहां तीसरी लहर को लेकर प्रदेश में क्या कुछ तैयारी की गई है, इसकी जानकारी जुटाएगी.

ये भी पढ़ें- Omicron In Bihar: ओमीक्रोन के खतरे पर बोले CM नीतीश- बिहार में नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू

केंद्रीय टीम बिहार में कोरोना मरीज (Corona Patient in Bihar) की स्थिति क्या है, इसकी जानकारी प्राप्त करेगी. इसके साथ ही बिहार में ओमीक्रोन के खतरे के मद्देनजर बिहार में फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री वालों का ट्रेसिंग और टेस्टिंग कैसा चल रहा है, इसकी जानकारी प्राप्त करेगी. इसके अलावा प्रदेश में पॉजिटिव लोगों के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को लेकर किस प्रकार कार्य किया जा रहा है, यह जानेगी. केंद्रीय टीम बिहार में जिनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing in Bihar) की क्या स्थिति है और कंटेनमेंट जोन को लेकर प्रदेश में किस प्रकार काम किया जा रहा है, इसकी मॉनिटरिंग करेगी.

संभावित तीसरी लहर की तैयारियों का पता लगाने के लिए पहुंच रही केंद्रीय टीम प्रदेश के उन जगहों पर जाएगी, जहां संक्रमण की दूसरे लहर में स्थिति खराब थी और वहां की स्थिति क्या है, यह जानकारी प्राप्त करेगी. इसके अलावा टीम विभिन्न अस्पतालों का औचक दौरा करेगी और वहां ऑक्सीज, वेंटीलेटर की क्या स्थिति है, यह देखेगी. टीम के सदस्य अस्पतालों का दौरा करने के बाद संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और जरूरत के अनुसार आवश्यक दिशा निर्देश देंगे.

ये भी पढ़ें- सावधान! बिहार में ओमीक्रोन के केस तो नहीं मिले, पर बढ़ने लगा है कोरोना संक्रमण, स्वास्थ्य मंत्री ने बताए हालात

बता दें कि देशभर में बढ़ते कोविड-19 मामलों के मद्देनजर, केंद्र ने दस चिन्हित राज्यों में बहु-अनुशासनात्मक टीमों को तैनात किया है, जो पॉजिटिव मामलों की संख्या में वृद्धि या राज्यों के प्रयासों की सहायता के लिए धीमी टीकाकरण गति की रिपोर्ट कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, इन टीमों को केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब में तैनात किया जाएगा और टीम तीन से पांच दिनों के लिए राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ काम करेगी.

टीमें जीनोम अनुक्रमण के लिए भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकोग) नेटवर्क को क्लस्टर से पर्याप्त नमूने भेजने सहित कोविड-19 परीक्षण के साथ-साथ निगरानी, नियंत्रण संचालन सहित ट्रेसिंग से संपर्क करेंगी. बताया जाता है कि राज्य स्तर की केंद्रीय टीमें स्थिति का आकलन करेंगी, उपचारात्मक कार्रवाई का सुझाव देंगी और हर शाम 7 बजे तक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.