ETV Bharat / state

Ganga Vilas Cruise Status: 'गंगा विलास क्रूज' के अटकने की खबर महज अफवाह, तय समय से चल रहा जहाज - छपरा में छपरा में लग्जरी गंगा विलास क्रूज

गंगा विलास क्रूज के छपरा में अटकने की खबरों का आईडब्लूयएआई ने खंडन (Ganga Vilas Cruise stuck in Bihar) किया है. साथ ही केंद्रीय पैनल ने भी इसके फंसने की खबरों को सच्चाई से दूर बताया है. केंद्रीय पैनल ने कहा है कि गंगा विलास क्रूज तय समय से चल रहा है.

Ganga Vilas Cruise stuck in Bihar
Ganga Vilas Cruise stuck in Bihar
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 8:48 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 8:54 PM IST

पटना में पीपा पुल क्रॉस करते हुए गंगा विलास क्रूज

पटना: बिहार के छपरा में लग्जरी गंगा विलास क्रूज के अटकने की खबरों का IWAI (Inland Waterways Authority of India) ने खंडन किया है. इनलैंड वाटरवेज़ अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजय बंदोपाध्याय ने कहा कि गंगा विलास क्रूज तय समय में पटना पहुंचा है. जहाज के छपरा में फंसने की खबर में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. पटना में गंगा विलास क्रूज पीपा पुल को क्रॉस कर चुका है.

ये भी पढ़ें- Ganga Vilas Cruise: गंगा में 'गाद' और 'गंगा विलास क्रूज', जानें क्या है कनेक्शन

“गंगा विलास तय कार्यक्रम के अनुसार पटना पहुंचा. जहाज के छपरा में फंसने की खबर में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. पोत निर्धारित समय के अनुसार अपनी आगे की यात्रा जारी रखेगा"- संजय बंदोपाध्याय, अध्यक्ष, IWAI

  • “The Ganga Villas reached Patna as per schedule. There is absolutely no truth in the news that the vessel is stuck in Chhapra. The vessel will continue its onwards journey as per schedule” : Sanjay Bandopadhyaya, Chairman, IWAI

    — IWAI (@IWAI_ShipMin) January 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तय समय पर पटना पहुंचा गंगा विलास: इधर, केंद्रीय पैनल ने भी बिहार के छपरा में लग्जरी गंगा विलास क्रूज के अटकने की खबरों का खंडन किया. बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने सोमवार को गंगा नदी में उथले पानी के कारण बिहार के छपरा जिले में अपनी यात्रा के तीसरे दिन लग्जरी रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास के फंसने के दावों को खारिज कर दिया. मंत्री ने कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है कि जहाज छपरा में फंस गया और तय समय पर पटना भी पहुंच गया.

'छपरा में क्रूज फंसा नहीं': दरअसल, यूपी के वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुआ गंगा विलास क्रूज (Ganga Villas Cruise) सोमवार को छपरा के पास डोरीगंज में लंगर डालकर खड़ा था. शेड्यूल के मुताबिक सैलानियों को जिस ऐतिहासिक स्थल ले जाया जाना था उस किनारे पर पानी कम होने की वजह से गंगा विलास क्रूज का लंगर नदी के बीचों-बीच डाला गया. फिर वहां से यात्रियों को छोटी नाव के सहारे ले जाया गया.

पटना को क्रॉस कर रहा क्रूज: फिलहाल, गंगा विलास क्रूज पटना को क्रॉस कर चुका है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार गंगा विलास क्रूज अपने तय समय पर चल रहा है. IWAI ने इसके अटकने की खबरों का खंडन कर साफ कर दिया कि चल रही खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.

पटना में पीपा पुल क्रॉस करते हुए गंगा विलास क्रूज

पटना: बिहार के छपरा में लग्जरी गंगा विलास क्रूज के अटकने की खबरों का IWAI (Inland Waterways Authority of India) ने खंडन किया है. इनलैंड वाटरवेज़ अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजय बंदोपाध्याय ने कहा कि गंगा विलास क्रूज तय समय में पटना पहुंचा है. जहाज के छपरा में फंसने की खबर में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. पटना में गंगा विलास क्रूज पीपा पुल को क्रॉस कर चुका है.

ये भी पढ़ें- Ganga Vilas Cruise: गंगा में 'गाद' और 'गंगा विलास क्रूज', जानें क्या है कनेक्शन

“गंगा विलास तय कार्यक्रम के अनुसार पटना पहुंचा. जहाज के छपरा में फंसने की खबर में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. पोत निर्धारित समय के अनुसार अपनी आगे की यात्रा जारी रखेगा"- संजय बंदोपाध्याय, अध्यक्ष, IWAI

  • “The Ganga Villas reached Patna as per schedule. There is absolutely no truth in the news that the vessel is stuck in Chhapra. The vessel will continue its onwards journey as per schedule” : Sanjay Bandopadhyaya, Chairman, IWAI

    — IWAI (@IWAI_ShipMin) January 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तय समय पर पटना पहुंचा गंगा विलास: इधर, केंद्रीय पैनल ने भी बिहार के छपरा में लग्जरी गंगा विलास क्रूज के अटकने की खबरों का खंडन किया. बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने सोमवार को गंगा नदी में उथले पानी के कारण बिहार के छपरा जिले में अपनी यात्रा के तीसरे दिन लग्जरी रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास के फंसने के दावों को खारिज कर दिया. मंत्री ने कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है कि जहाज छपरा में फंस गया और तय समय पर पटना भी पहुंच गया.

'छपरा में क्रूज फंसा नहीं': दरअसल, यूपी के वाराणसी से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हुआ गंगा विलास क्रूज (Ganga Villas Cruise) सोमवार को छपरा के पास डोरीगंज में लंगर डालकर खड़ा था. शेड्यूल के मुताबिक सैलानियों को जिस ऐतिहासिक स्थल ले जाया जाना था उस किनारे पर पानी कम होने की वजह से गंगा विलास क्रूज का लंगर नदी के बीचों-बीच डाला गया. फिर वहां से यात्रियों को छोटी नाव के सहारे ले जाया गया.

पटना को क्रॉस कर रहा क्रूज: फिलहाल, गंगा विलास क्रूज पटना को क्रॉस कर चुका है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार गंगा विलास क्रूज अपने तय समय पर चल रहा है. IWAI ने इसके अटकने की खबरों का खंडन कर साफ कर दिया कि चल रही खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.

Last Updated : Jan 16, 2023, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.