पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने राहुल गांधी पर पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस आज नए कृषि विधेयक को काला कानून बता रहा है. उन्हें 1974 का दिन याद नहीं है. जब पूरे देश में आपातकाल लगाया गया था.
"राहुल गांधी को 1974 का इतिहास भी पढ़ना चाहिए कि वह किस तरह का काला कानून था. राहुल गांधी को इतिहास का ज्ञान नहीं है और कृषि कानून को लेकर किसानों को बरगलाने में लगे हुए हैं"- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
जम्मू-कश्मीर चुनाव पर प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जम्मू-कश्मीर में हुए निकाय चुनाव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों ने साफ-साफ बता दिया कि वह विकास के साथ हैं या और कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री का जो विजन है, उसे जम्मू-कश्मीर के लोगों ने स्वीकार किया है.
आपातकाल के समय को करें याद
कृषि कानून को लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जिस तरह किसान आंदोलन में शामिल हो रहे हैं, उस पर गिरिराज सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपातकाल के समय को याद करें और नए कृषि विधेयक को काला कानून कहना बंद करें.