पटना: बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होते ही राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे इस बात पर सहमति बन गई है, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा के लिए बैठक का दौर अभी भी जारी है. ऐसे में कई नेताओं के समर्थक अपने नेता को उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग करने लगे हैं. इसमें कामेश्वर चौपाल के अलावा पूर्व मंत्री प्रेम कुमार के समर्थक भी शामिल हैं.
"नई सरकार में कौन क्या बनेगा इसका निर्णय केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा और जो वह नेतृत्व तय कर देगा वह सभी को मानना भी पड़ेगा. एनडीए में 4 दल है और चारों दलों की सहमति से सरकार बनेगी. सभी को सरकार में भागीदारी भी मिलनी है. इस पर एनडीए के नेता मंथन भी कर रहे हैं"- पूर्व मंत्री प्रेम कुमार
'बीजेपी विधायक दल की बैठक आज'
'पूर्व मंत्री प्रेम कुमार को उप मुख्यमंत्री बनाने की मांग'
वहीं, इसी कड़ी में शनिवार यानी कल पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार के समर्थकों ने भी इन्हें उप मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी की. ऐसे में मंत्रिमंडल में कौन लोग शामिल होंगे इस पर सस्पेंस बरकरार है. विधायक दबैठक से पहले पूर्व कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा, जिस पर आज बैठक में चिंतन मनन करा जाएगा. बैठक में जो भी सहमति बनेगी वह सर्वमान्य होगी.