ETV Bharat / state

'विरोधी तड़पने लगे हैं, क्योंकि ललन सिंह का इंजेक्शन कड़ा होता है' - big news of bihar

ललन सिंह को जदयू का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पटना जदयू कार्यालय में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े और गाजे बाजे के साथ जश्न मना रहे हैं. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और गुलाल लगाकर झूम रहे हैं.

JDU Office में जश्न का माहौल
JDU Office में जश्न का माहौल
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 8:09 PM IST

पटनाः मुंगेर से सांसद ललन सिंह (Lalan Singh) को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष (JDU New President) बनाया गया है. उनके अध्यक्ष घोषित होने के साथ ही पटना स्थित जदयू कार्यालय (Patna JDU Office) में जश्न मनाया जा रहा है. नेता एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-सांसद ललन सिंह बने JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री बने RCP सिंह का इस्तीफा

जेडीयू कार्यकर्ता खुशी से झूम रहे हैं. ढोल-नगाड़े बजाकर और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. साथ ही मिठाई भी खिला रहे हैं. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार भी गुलाल से रंगे नजर आए. नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

देखें वीडियो

"हमारी पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है, न कि पारिवारिक पार्टी है. यह शानदार और जानदार निर्णय है. ललन बालू लोकसभा में संसदीय दल के नेता हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोगी हैं. राजनैतिक विरोधी आज तड़प रहे होंगे. क्योंकि वो जानते हैं कि ललन सिंह का राजनैतिक इंजेक्शन बहुत कड़ा होता है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

"नीतीश कुमार जदयू के सर्वमान्य नेता हैं. पहले आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया, जिन्होंने देशभर में संगठन को बेहतर नेतृत्व दिया. अब जब आरसीपी सिंह केन्द्र में मंत्री बन गए तो ललन सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया."- संजय सिंह, जदयू नेता

बता दें कि नई दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (JDU National Executive Meeting) में शनिवार को ललन सिंह को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार, केसी त्यागी, आरसीपी सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- बोले केसी त्यागी- 'देश में हो जातीय जनगणना, जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नहीं होनी चाहिए जबरदस्ती'

आरसीपी सिंह ने बैठक में 'एक व्यक्ति, एक पद' का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने एक संदेश दिया है कि जदयू सिर्फ जाति विशेष की पार्टी नहीं है.

बैठक में केसी त्यागी और वशिष्ठ नारायण सिंह समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद हैं. इसके अलावा पार्टी के लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद, राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और राज्य इकाइयों के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद हैं. बैठक में सदस्यता अभियान की रूपरेखा और यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हो रही है. साथ ही प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पर संगठन को मजबूत बनाने पर भी मंथन हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- JDU के 'क्राइसिस मैनेजर' ललन सिंह, कभी CM नीतीश से नाराजगी के चलते छोड़ दी थी पार्टी

पटनाः मुंगेर से सांसद ललन सिंह (Lalan Singh) को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष (JDU New President) बनाया गया है. उनके अध्यक्ष घोषित होने के साथ ही पटना स्थित जदयू कार्यालय (Patna JDU Office) में जश्न मनाया जा रहा है. नेता एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-सांसद ललन सिंह बने JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री बने RCP सिंह का इस्तीफा

जेडीयू कार्यकर्ता खुशी से झूम रहे हैं. ढोल-नगाड़े बजाकर और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. साथ ही मिठाई भी खिला रहे हैं. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार भी गुलाल से रंगे नजर आए. नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

देखें वीडियो

"हमारी पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है, न कि पारिवारिक पार्टी है. यह शानदार और जानदार निर्णय है. ललन बालू लोकसभा में संसदीय दल के नेता हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोगी हैं. राजनैतिक विरोधी आज तड़प रहे होंगे. क्योंकि वो जानते हैं कि ललन सिंह का राजनैतिक इंजेक्शन बहुत कड़ा होता है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

"नीतीश कुमार जदयू के सर्वमान्य नेता हैं. पहले आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया, जिन्होंने देशभर में संगठन को बेहतर नेतृत्व दिया. अब जब आरसीपी सिंह केन्द्र में मंत्री बन गए तो ललन सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया."- संजय सिंह, जदयू नेता

बता दें कि नई दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (JDU National Executive Meeting) में शनिवार को ललन सिंह को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार, केसी त्यागी, आरसीपी सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- बोले केसी त्यागी- 'देश में हो जातीय जनगणना, जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नहीं होनी चाहिए जबरदस्ती'

आरसीपी सिंह ने बैठक में 'एक व्यक्ति, एक पद' का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने एक संदेश दिया है कि जदयू सिर्फ जाति विशेष की पार्टी नहीं है.

बैठक में केसी त्यागी और वशिष्ठ नारायण सिंह समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद हैं. इसके अलावा पार्टी के लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद, राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और राज्य इकाइयों के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद हैं. बैठक में सदस्यता अभियान की रूपरेखा और यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हो रही है. साथ ही प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पर संगठन को मजबूत बनाने पर भी मंथन हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- JDU के 'क्राइसिस मैनेजर' ललन सिंह, कभी CM नीतीश से नाराजगी के चलते छोड़ दी थी पार्टी

Last Updated : Jul 31, 2021, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.