पटना: यूपी समेत पांच राज्यों में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं, जिसमें से 4 राज्यों में भाजपा ने भारी बढ़त बनायी है. चार राज्यों में मिली बंपर जीत के बाद बिहार में भाजपा के नेता जमकर जश्न मना रहे हैं. भाजपा प्रदेश कार्यालय में उत्साहित कार्यकर्ताओं ने एक साथी होली और दीपावली मनाकर खुशियां जताई.
ये भी पढ़ें- BJP विधायक का मुकेश सहनी पर बड़ा हमला, बोले- 'नैतिकता बची हो तो मंत्री पद से दे दें इस्तीफा'
यूपी समेत चार राज्यों में मिली जीत के बाद बिहार भाजपा दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. जीत के जश्न में डूबे भाजपा कार्यकर्ताओं ने होली से पहले जमकर रंग और गुलाल उड़ाए. वहीं, प्रदेश कार्यालय में दीपावली का नजारा भी देखने को मिला और भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान भाजपा के विधान पार्षद और प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार ने कहा कि चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित हैं. देश के लोगों के लिए गंभीर संदेश है. नरेंद्र मोदी की नीतियों पर देश की जनता ने एक बार फिर मुहर लगायी है. जनता ने परिवारवादियों को नकार दिया है. हारने के बाद विपक्षी ईवीएम का बहाना बनाते हैं.
ये भी पढ़ें- UP समेत 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव में BJP की जीत पर विधान पार्षदों ने शंख बजाकर मनाया जश्न
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP