पटना: राजधानी के कदमकुआं (Kadamkuan) थाना क्षेत्र के चूड़ी मार्केट (Choori Market) इलाके में रविवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने खुलेआम फायरिंग कर दी थी. इस करतूत का पूरा वीडियो सीसीटीवी (CCTV) में रिकॉर्ड हो गया है. दरअसल, रविवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए इस इलाके में फायरिंग की थी. इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी. जबकि पास में ही लोग सो रहे थे. पुलिस के मुताबिक फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान हो गई है. खोजबीन की जा रही है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: बर्थडे पार्टी में तमंचे के साथ मुखियाजी का 'चौकी तोड़ डांस'... कयामत लाने के लिए काफी है
कदमकुआं थाना क्षेत्र में लगातार अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. कुछ अपराधियों ने चूड़ी मार्केट में आपसी रंजिश को लेकर गोलियां बरसा दीं. इलाके के लोग सहम गए हैं. बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर तीन बदमाश दिख रहे हैं. चूड़ी मार्केट पहुंचते ही बंद दुकान के सामने दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधी हवा में गोलियां चलाने लगे. घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोग गोली की आवाज सुन दौरे लेकिन तीनों बदमाश वहां से फरार हो चुके थे.
'पुरानी रंजिश को लेकर बदमाश दहशत फैलाने के मकसद से वहां पहुंचे और हवाई फायरिंग की. इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी है. फुटेज के आधार पर बदमाशों को ढूंढा जा रहा है.' -अम्बरीष राहुल, सिटी एसपी टाउन
सीसीटीवी में कैद तस्वीर में तीन बदमाश दिख रहे हैं. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान हो गई है. जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि बदमाश बेखौफ हो गए हैं. इसका अंदाजा राजधानी में लगातार बढ़ रहे आपराधिक वारदात से लगाया जा सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- रोहतास: जमीनी विवाद में दो पक्षों में चली गोली, बकरी चरा रहे युवक की गोली लगने से मौत