पटना: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है. वहीं परीक्षा रद्द करने के बाद परीक्षा परिणाम (Exam Result) को लेकर 12 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है. इस दौरान सीबीएसई (CBSE) की ओर से स्कूलों को 12वीं क्लास के बचे हुए स्कूल बेस्ड एसेसमेंट और अंक अपलोड करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है.
ये भी पढ़ेंः-CBSE : 28 जून तक करना होगा ये काम, तब मिलेगा परिणाम
सीबीएसई ने जारी किए दिशा-निर्देश
जारी किए गए दिशा-निर्देश के मुताबिक स्कूलों को प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट ऑनलाइन मोड करने के लिए कहा है. साथ ही 28 जून तक दिए गए लिंक पर अपलोड करना होगा. ऐसे में सीबीएसई द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुरूप प्रदेश के सभी सीबीएसई मीडियम स्कूल दसवीं के रिजल्ट (CBSE Medium School 10th Result) को तैयार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें...कोरोना का कहर: 25 अप्रैल की सेना भर्ती लिखित परीक्षा रद्द
30 जून तक मार्क्स अपलोड करने का समय
बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट के लिए 30 जून तक मार्क्स अपलोड करने का समय दिया है और प्रदेश के सभी स्कूलों में रिजल्ट लगभग तैयार हो चुके हैं. अभी के समय रिजल्ट को क्रॉस चेक किया जा रहा है. ताकि कहीं कोई गलती ना रह जाए.
सभी सीबीएसई मीडियम के स्कूल 30 जून तक सीबीएसई को रिजल्ट तैयार कर भेजेंगे. जिसके बाद बोर्ड रिजल्ट प्रकाशित करेगा. हालांकि 12वीं के रिजल्ट के लिए अभी भी स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी किए जाने वाले विशेष गाइडलाइन का इंतजार है.
'स्कूल ने दसवीं का रिजल्ट लगभग तैयार कर लिया है और सीबीएसई ने रिजल्ट तैयार करने के लिए जो कुछ भी क्राइटेरिया तैयार की थी. उसी के अनुरूप रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. रिजल्ट लगभग तैयार हो गया है और जल्द ही इसे फाइनल कर बोर्ड को भेज दिया जाएगा'.- डॉ वी एस ओझा, डीएवी बीएसईबी के प्राचार्य
क्या कहते हैं DAV BSEB के प्राचार्य
12वीं के रिजल्ट तैयार करने के लिए स्कूल को अभी भी केंद्र द्वारा रिजल्ट तैयार करने को लेकर जो क्राइटेरिया फॉलो करनी है. उससे जुड़ी विस्तृत गाइडलाइन का इंतजार है. सभी चाहते हैं कि 12वीं का रिजल्ट इस प्रकार तैयार हो कि छात्रों को आगे देश में या विदेशों में कहीं भी एडमिशन लेने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. 12वीं के रिजल्ट तैयार करने को लेकर बोर्ड जब क्राइटेरिया जारी कर देगा तो उस अनुरूप स्कूल 12वीं के रिजल्ट तैयार करने में भी लग जाएंगे.
प्रैक्टिकल के अंक अपलोड करने की डेट बढ़ी
बता दें कि 12वीं के छात्रों के प्रैक्टिकल और एसेसमेंट के नंबर सीबीएसई पोर्टल (CBSE Portal) पर 11 जून तक अपलोड किए जाने थे. वहीं महामारी के चलते स्कूल बंद हो जाने से ऐसा नहीं हो पाया है. साथ ही सीबीएसई के संज्ञान में यह आया है कि कई स्कूल ऐसे भी हैं जहां सभी विषयों के इंटरनल असेसमेंट नहीं लिए जा सके हैं. ऐसे में सीबीएसई ने अब प्रैक्टिकल के मार्क्स (CBSE Practical Marks) अपलोड करने की डेट बढ़ा दी है. अब 28 जून तक इंटरनल असेसमेंट, प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट के अंक अपलोड किए जा सकेंगे.
ऑनलाइन लिए जाएंगे इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल
वहीं प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. वहीं सीबीएसई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि जिन स्कूलों ने महामारी के चलते छात्रों के कुछ विषयों के इंटरनल एसेसमेंट या प्रैक्टिकल या प्रोजेक्ट नहीं कराए हैं. वह ऑनलाइन मोड से इसे पूरा करा पाएंगे. साथ ही कहा गया है कि जहां एक्सटर्नल एग्जामिनर की जरूरत है, वहां एक्सटर्नल एग्जामिनर(External Examiner) मुहैया करा दिए गए हैं, जहां पर एक्सटर्नल एग्जामिनर उपलब्ध नहीं थे. वहां इंटरनल एग्जामिनर ही छात्रों का एसेसमेंट कर उसके नंबर सीबीएसई के पोर्टल पर अपलोड करेंगे.
अंक अपलोड होने पर नहीं होगा संशोधन
सीबीएसई ने निर्देश दिया है कि मार्क्स अपलोड करने से पहले उसे अच्छी तरह से चेक कर लिया जाए, क्योंकि एक बार नंबर अपलोड हो गए तो सुधार की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी. वहीं सीबीएसई द्वारा जारी दिशानिर्देश में कहा गया है की इंटरनल एग्जामिनर समय रहते परीक्षा की डेट शीट सहित अन्य सूचनाएं छात्रों को देंगे. साथ ही परीक्षा वाले दिन मीटिंग का लिंक मुहैया कराएंगे.
रिकॉर्ड के लिए रखने होंगे ऑनस्क्रीन फोटोग्राफ
वहीं सबूत के तौर पर ऑनस्क्रीन फोटोग्राफ्स रखे जाएंगे, जिस फोटोग्राफ में एक्सटर्नल एग्जामिनर, इंटरनल एग्जामिनर और छात्रों की फोटो होगी. इसके अलावा पूरे सेशन की रिकॉर्डिंग भी रखी जा सकती है. बता दें कि पहले प्रैक्टिकल की ग्रुप फोटो खींचकर पोर्टल पर अपलोड करनी होती थी, लेकिन फिलहाल महामारी को देखते हुए ग्रुप फोटोग्राफ अपलोड करने की पॉलिसी को सस्पेंड कर दिया गया है.