पटना: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रमो लालू यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. देवघर कोषागार मामले में लालू यादव को दी गई जमानत को लेकर सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. सीबीआई ने अपनी याचिका में हाईकोर्ट के आदेश को रद्द करने की मांग की है.
पिछले साल जुलाई में झारखंड हाईकोर्ट ने लालू यादव को देवघर कोषागार मामले में जमानत दे दी थी. इस मामले में सजा की आधी अवधि गुजर जाने को आधार बनाकर लालू की तरफ से जमानत याचिका दायर की गई थी. इस पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने लालू यादव को 50-50 हजार के मुचलके पर जमानत दी थी. इसी जमानत को रद्द करने के लिए सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
रिम्स में इलाजरत है लालू
सीबीआई ने लालू यादव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में लालू और आरजेडी के लिए ये बुरी खबर मानी जा रही है. फिलहाल, लालू यादव रांची के रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाजरत हैं.