पटना: दानापुर के आरपीएस मोड़ के पास एक टूल्स दुकान में अचानक भीषण आग लग गई. इस अगलगी की घटना में 10 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने दुकानदार और अग्निशमन को सूचना देकर बुलाया. वहीं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
इसे भी पढ़ें: अक्षरा सिंह का भोजपुरी होली सॉन्ग 'सखी के मरदा उरवलस गरदा' यूट्यूब पर हो रहा Viral
शॉर्ट-शर्किट से लगी आग
बता दें कि इस अगलागी का कारण शॉर्ट-शर्किट बताया जा रहा है. दुकानदार प्रवीण कुमार के मुताबिक वह करीब साढ़े आठ बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे. वहीं थोड़ी देर के बाद बगल के दुकानदारों ने फोन कर कर बताया की दुकान में आग लग गई है.
ये भी पढ़ें: मंत्री के बयान 'व्याकुल मत होइये' ने विपक्ष को दिया बैठे-बिठाए एक और मुद्दा, मंत्री जिवेश मिश्रा ने भी माना हुई चूक
10 लाख रुपये का नुकसान
अगलगी की घटना में दुकान में रखे महंगे पावर टूल्स-पार्ट्स जलकर खाक हो गया है. इस अगलागी में लगभग 10 लाख रुपये का नुक्सान बताया जा रहा है.