पटना: फुलवारीशरीफ के एफसीआई गोदाम के पास पिछले कुछ दिनों से खटालों से लगातार मवेशी चोरी की घटना हो रही थी. मवेशी पालक इससे परेशान थे. मंगलवार की देर रात दो युवक मवेशी चोरी करने पहुचे थे तभी मवेशी पालकों की नींद खुल गई.
पिटाई के दौरान भाग गया एक चोर
लोगों ने दोनों चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और पिटाई करने लगे. इसी दौरान एक चोर भागने में कामयाब हो गया. पकड़े गए एक मवेशी चोर को लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से जख्मी युवक को पीएमसीएच ले गई. इलाज के क्रम में बुधवार को उसकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान वैशाली के देसरी थाना के सारा गणेश गांव की नूर जहां खातून के बेटे आलमगीर के रूप में हुई है. पुलिस ने एफसीआई रोड में खटाल चलाने वाले श्रीकांत राय के परिवार के सात लोगों को गिरफ्तार किया है.