पटनाः बिहार विधानसभा में खाली शराब की बोतल मिलने (Liqour bottle in bihar assembly) के मामले में सचिवालय थाना ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला (case against unknown In Secretariat police station) दर्ज किया है. केस दर्ज करने के बाद विधानसभा में अज्ञात की पहचान के लिए पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी ने पूछा- बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतल कहां से आई?
दरअसल बिहार विधानसभा परिसर में खाली शराब की बोतल मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी और अन्य कई आला अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए थे. जिसके बाद डीजीपी ने शराब की खाली बोतल रखने वाली जगह की छानबीन के साथ-साथ शराब रखने वाले अज्ञात व्यक्ति की खोज भी की थी. इस मामले में पटना के सचिवालय थाने में बुधवार को अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. अब बिहार विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल रखने वाले व्यक्ति की खोज तेज कर दी गई है.
बता दें कि मंगलवार को विधानसभा परिसर से शराब की खाली बोतलें मिलीं थीं, जिसकी भनक मीडिया को लग गई. जहां पर राजद के तमाम नेता भी पहुंच गए. यहां तक कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी वहां पहुंचे. बिहार विधानसभा परिसर से शराब की बोतलें मिलने के बाद हंगामा मच गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नैतिक आधार पर इस्तीफे (Tejashwi demands resignation from Nitish) तक की मांग कर दी.
ये भी पढ़ें: विधानसभा में शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान- पंचायत चुनाव के बाद होगी सवा लाख शिक्षकों की बहाली
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav) ने पूछा कि, 'आखिर बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतल कहां से आई? मुख्यमंत्री को खुद मुआयना करना चाहिए. हमने शराब माफिया के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर देखी है. नीतीश कुमार के मंत्रियों को अपराध करने की छूट है. मुख्यमंत्री को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए.' वहीं, विधानसभा परिसर से शराब की खाली बोतलें मिलने के मामले पर सीएम ने तुरंत जांच के आदेश दिए थे. जिस पर कार्रवाई जारी है.
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP