पटना: जिले के फतुहा विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार सिंह ने पटनासिटी अनुमंडल कार्यालय में डीसीएलआर और निर्वाची पदाधिकारी अखलेश कुमार के समक्ष अपना नामंकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान अति उत्साहित कार्यकर्ताओ ने अनुमंडल परिसर में जमकर नारेबाजी की.
जानकारी के अनुसार बीजेपी प्रत्याशी जैसे ही अपना नामंकन पत्र दाखिल करके बाहर निकल रहे थे, तभी उत्साहित कार्यकर्ताओ ने अनुमंडल परिसर में ही उनके समर्थन में नारे लगाए. जो आदर्श आचार संहिता के खिलाफ है. बता दें कि अनुमंडल परिसर में धारा 144 लागू है.
बीजेपी प्रत्याशी सहित दर्जनों लोगों पर मामला दर्ज
इस मामले में चुनाव पदाधिकारी ने आलमगंज थाना को भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार सिंह समेत पचास लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करने का आदेश दिया है. वहीं निर्वाची पदाधिकारी के आदेश पर भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार सिंह समेत दर्जनों समर्थकों पर आलमगंज में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.