ETV Bharat / state

VIDEO : पटना में गड्ढे में फंसी सीनियर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट की गाड़ी - Anirudh Prasad Car Stuck In Patna

पटना में बुधवार को जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कों पर जल जमाव हो गया. वहीं, कई जगहों पर सड़क पर खोदे गये गड्ढ़े के कारण किचड़ उत्पन्न हो गई. जिसके चलते गाड़ियों को वहां से निकलने में परेशानी हुई. बारिश के बाद पटना पुलिस कार्यालय में गृह रक्षा वाहिनी पटना के सीनियर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट अनिरुद्ध प्रसाद की गाड़ी सड़क पर फंस गई (Anirudh Prasad Car Stuck In Patna). जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. पढ़ें पूरी खबर..

बारिश के बाद सड़क का हाल बेहाल
बारिश के बाद सड़क का हाल बेहाल
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 5:44 PM IST

पटना: राजधानी पटना में बुधवार को मॉनसून की पहली झमाझम बारिश (Monsoon Rain In Patna) हुई. करीब 2 से 8 घंटे की बारिश के बाद शहर में कई जगहों पर जलजमाव और कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. पटना पुलिस कार्यालय में बारिश के बाद सड़क पर पैदा हुई कीचड़ में गृह रक्षा वाहिनी पटना के सीनियर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट अनिरुद्ध प्रसाद की गाड़ी फंस गई. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस का क्रेन बुलाकर गाड़ी को निकालना पड़ा.

ये भी पढ़ें-राजधानी पटना में शुरू हुई तेज बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

सीनियर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट की गाड़ी फंसी: दरअसल, हुआ यूं कि पुलिस कार्यालय में स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के ठीक बगल से ग्रामीण एसपी के कार्यालय तक जाने के रास्ते में गैस पाइपलाइन और अंडर ग्राउंड केबलिंग का हाल ही में कार्य संपन्न किया गया है. कार्य खत्म करने के बाद उसके ऊपर मिट्टी डालकर एजेंसी ने छोड़ दिया और सरकार के तमाम निर्देशों के बावजूद बरसात से पहले सड़क की रिपेयरिंग नहीं की गई. ऐसे में बरसात के बाद सड़क पर जिस जगह को खोदकर गैस पाइपलाइन और केबलिंग का काम किया गया है, वहां मिट्टी पर कीचड़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं.

बारिश के बाद सड़क का हाल बेहाल: गृह रक्षा वाहिनी पटना के सीनियर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट अनिरुद्ध प्रसाद जब अपनी गाड़ी से निकले तो उनकी गाड़ी का बांया पहिया कीचड़ में धंस गया. जिसके बाद दाहिने तरफ से चक्का जमीन छोड़कर हवा में 2 इंच ऊपर चला आया और गाड़ी बुरी तरह फंस गयी. इसके बाद अनिरुद्ध प्रसाद दूसरी गाड़ी मंगा कर अपने कार्य के लिए गए, लेकिन इस गाड़ी को निकालने में 2 घंटे से अधिक का समय लग गया.

क्रेन की सहायता से निकाली गई गाड़ी: पुलिस की पेट्रोलिंग वाले गाड़ी में रस्सी बांधकर गाड़ी को निकालने का प्रयास किया गया. जब इस से गाड़ी नहीं निकली तो जेसीबी मशीन मंगवाया गया. जेसीबी मशीन से भी जब गाड़ी नहीं निकला तो ट्रैफिक पुलिस का क्रेन बुलाया गया और उसके बाद 2 दर्जन से अधिक सिपाहियों और स्थानीय लोगों की की मदद और क्रेन के इस्तेमाल से गाड़ी को निकाला गया. जिसके बाद सड़क पर यातायात सुगम हुआ. बताते चलें कि गाड़ी फंसने के बाद ग्रामीण एसपी के कार्यालय का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया था और यहीं पास में सिटी एसपी, पटना एसएसपी समेत तमाम वरीय अधिकारियों के कार्यालय हैं.

ये भी पढ़ें-पटना में रुक-रुककर हो रही बारिश से कम हुई विजिबिलिटी, हवाई सेवाएं प्रभावित

पटना: राजधानी पटना में बुधवार को मॉनसून की पहली झमाझम बारिश (Monsoon Rain In Patna) हुई. करीब 2 से 8 घंटे की बारिश के बाद शहर में कई जगहों पर जलजमाव और कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. पटना पुलिस कार्यालय में बारिश के बाद सड़क पर पैदा हुई कीचड़ में गृह रक्षा वाहिनी पटना के सीनियर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट अनिरुद्ध प्रसाद की गाड़ी फंस गई. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस का क्रेन बुलाकर गाड़ी को निकालना पड़ा.

ये भी पढ़ें-राजधानी पटना में शुरू हुई तेज बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

सीनियर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट की गाड़ी फंसी: दरअसल, हुआ यूं कि पुलिस कार्यालय में स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के ठीक बगल से ग्रामीण एसपी के कार्यालय तक जाने के रास्ते में गैस पाइपलाइन और अंडर ग्राउंड केबलिंग का हाल ही में कार्य संपन्न किया गया है. कार्य खत्म करने के बाद उसके ऊपर मिट्टी डालकर एजेंसी ने छोड़ दिया और सरकार के तमाम निर्देशों के बावजूद बरसात से पहले सड़क की रिपेयरिंग नहीं की गई. ऐसे में बरसात के बाद सड़क पर जिस जगह को खोदकर गैस पाइपलाइन और केबलिंग का काम किया गया है, वहां मिट्टी पर कीचड़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं.

बारिश के बाद सड़क का हाल बेहाल: गृह रक्षा वाहिनी पटना के सीनियर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट अनिरुद्ध प्रसाद जब अपनी गाड़ी से निकले तो उनकी गाड़ी का बांया पहिया कीचड़ में धंस गया. जिसके बाद दाहिने तरफ से चक्का जमीन छोड़कर हवा में 2 इंच ऊपर चला आया और गाड़ी बुरी तरह फंस गयी. इसके बाद अनिरुद्ध प्रसाद दूसरी गाड़ी मंगा कर अपने कार्य के लिए गए, लेकिन इस गाड़ी को निकालने में 2 घंटे से अधिक का समय लग गया.

क्रेन की सहायता से निकाली गई गाड़ी: पुलिस की पेट्रोलिंग वाले गाड़ी में रस्सी बांधकर गाड़ी को निकालने का प्रयास किया गया. जब इस से गाड़ी नहीं निकली तो जेसीबी मशीन मंगवाया गया. जेसीबी मशीन से भी जब गाड़ी नहीं निकला तो ट्रैफिक पुलिस का क्रेन बुलाया गया और उसके बाद 2 दर्जन से अधिक सिपाहियों और स्थानीय लोगों की की मदद और क्रेन के इस्तेमाल से गाड़ी को निकाला गया. जिसके बाद सड़क पर यातायात सुगम हुआ. बताते चलें कि गाड़ी फंसने के बाद ग्रामीण एसपी के कार्यालय का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया था और यहीं पास में सिटी एसपी, पटना एसएसपी समेत तमाम वरीय अधिकारियों के कार्यालय हैं.

ये भी पढ़ें-पटना में रुक-रुककर हो रही बारिश से कम हुई विजिबिलिटी, हवाई सेवाएं प्रभावित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.