पटना: बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक है. अब विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी की दावेदारी भी तेज हो गई है. कृषि मंत्री प्रेम कुमार के आवास पर लगातार भाजपा कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. कृषि मंत्री प्रेम कुमार लगातार उन कार्यकर्ताओं से भी मिल रहे हैं. साथ ही कार्यकर्ता अपने बायोडाटा जमा कर विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में दावेदारी भी पेश करते नजर आ रहे हैं. कृषि मंत्री के यहां आने वाले ज्यादातर वैसे ही लोग हैं, जो भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं और इस बार टिकट की दावेदारी कर रहे हैं.
बथनाहा विधानसभा से मिलनी चाहिए टिकट
सीतामढ़ी से आई लिपि विश्वास ने कहा 'हम भारतीय जनता पार्टी में कई सालों से जुड़े हुए हैं. साथ ही सीतामढ़ी जिला के जिला मंत्री भी हैं. इसके बावजूद भी आज तक हमें टिकट नहीं दिया गया है. निश्चित तौर पर हम अपनी दावेदारी करने के लिए ही मंत्री के यहां पहुंचे हैं. हमने कोरोना संक्रमण काल से लेकर बाढ़ जैसे प्रलयंकारी समय में लोगों का मदद किया है. हमें पार्टी ने कहा था कि क्षेत्र में जनता का मदद पहुंचाओ. हमने वैसा किया है. हमने क्षेत्र में काम किया है. तो हमें बथनाहा विधानसभा से टिकट मिलनी चाहिए और यही दावेदारी लेकर आज मंत्री प्रेम कुमार से मिलने आए हैं'.
बता दें कि कृषि मंत्री प्रेम कुमार भाजपा के कद्दावर नेता माने जाते हैं. अति पिछड़ा समाज पर बिहार में उनकी पकड़ कर काफी मजबूत है. यही कारण है कि अति पिछड़ा वर्ग से भारतीय जनता पार्टी में जो भी जुड़े हुए कार्यकर्ता हैं. वह प्रेम कुमार के पास अपनी दावेदारी पेश करने लगातार पहुंच रहे हैं. अब देखना यह होगा कि जिस अति पिछड़े समाज का नेता कृषि मंत्री प्रेम कुमार माने जाते हैं. अपने समाज के लोगों को कितना प्रतिशत टिकट बिहार विधानसभा चुनाव में दिलवा पाते हैं.