पटना: लंबे समय से वैकेंसी की बाट जोह रहे फिजिकल टीचर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक से मुलाकात की. अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें बार-बार आश्वासन दिया जा रहा है कि कैबिनेट में अप्रूवल के बाद बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, लेकिन 6 महीने बाद भी यह आश्वासन अब तक पूरा नहीं हुआ है.
क्या कहते हैं फिजिकल टीचर अभ्यर्थी
बिहार के विभिन्न जिलों से पटना पहुंचे फिजिकल टीचर अभ्यर्थियों ने कहा कि शिक्षा विभाग हाईकोर्ट में शपथ पत्र देने के बावजूद अपनी बात से मुकर रहा है. पहले कोरोना वायरस की बात कही गई और अब कई दिनों से सारे सरकारी कामकाज हो रहे हैं तो फिर हमारी बहाली में देरी क्यों? अभ्यर्थियों ने ईटीवी भारत को बताया कि कैबिनेट ने करीब 6 महीने पहले ही बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों के लिए शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य निदेशक के पद पर बहाली के लिए 8 हजार 3 सौ छत्तीस पदों के सृजन की स्वीकृति दे दी थी.
अभ्यर्थियों ने कहा कि वे 2019 एसटेट की परीक्षा में संबंधित विषय से उत्तीर्ण हो चुके हैं. सारी अर्हता पूरी करने के बावजूद सरकार सिर्फ टालमटोल कर रही है. हर बार हमें यह कहा जाता है कि अगले कैबिनेट में बहाली से संबंधित विषय शामिल होगा, लेकिन अब तक यह नहीं हो पाया है.
अभ्यर्थियों को भरोसा नहीं
अभ्यर्थी ने कहा कि आज भी प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने वही बात कर रहे हैं कि अगली कैबिनेट में बहाली से संबंधित प्रस्ताव आ जाएगा और उसके बाद बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी, लेकिन हमें अब भरोसा नहीं रह गया है. इधर, प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि बहुत जल्द फिजिकल टीचर से संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट में पास हो जाएगा.