पटना: देश और दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी तेजी देखने को मिल रही है. बात करें अगर बिहार की राजधानी पटना की तो आए दिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इसका बड़ा कारण है कि दूसरे फेज में कोरोना पहले से ज्यादा स्ट्रांग हुआ है. इसके कई वैरिएंट भी देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में बिहार के पेट लवर्स को अब चिंता सताने लगी है कि उनके पालतू जानवरों से उन्हें कोरोना न हो जाए. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल आ रहे हैं कि क्या पालतू जानवर से भी कोरोना संक्रमण फैल सकता हैं? इस सवाल के जवाब के लिए हमने पटना के सीनियर पशु चिकित्सक डॉक्टर विकास कुमार शर्मा से खास बातचीत की है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना के 33465 एक्टिव मरीज, वैक्सीनेशन में आई गिरावट, देखें रिपोर्ट
पालतू जानवर बन सकते हैं दो लोगों के बीच संक्रमण फैलाने का माध्यम
ईटीवी से बातचीत में डॉक्टर विकास कुमार शर्मा ने बताया कि हमारे देश में और बिहार में अब तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है जिसमें यह पता चलता है कि पालतू जानवरों से कोरोना संक्रमण फैला हो. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति संक्रमित है और पालतू जानवरों के संग खेल रहा है तो इससे कोरोना का संक्रमण दूसरे लोगों में फैसले का खतरा बढ़ जाता है.
उन्होंने बताया कि दो लोगों के बीच में पालतू जानवर कोरोना संक्रमण के माध्यम के रुप में काम कर सकते हैं. डॉक्टर ने बताया कि यदि किसी घर में कोई कोरोना संक्रमित मरीज है और वह जिस तरीके से आइसोलेट हो रहा है उसी तरीके से पालतू जानवरों को भी आइसोलेट किया जाना चाहिए. संक्रमित आदमी को पालतू जानवरों से परहेज करना चाहिए.
किसी पालतू जानवर में नहीं दिखा कोविड-19
डॉक्टर विकास ने बताया कि न्यूजीलैंड और चाइना में बागों में कोरोना संक्रमण देखने को मिला था, लेकिन वह कोविड-19 से बिल्कुल अलग है. भारत में और बिहार में किसी भी पालतू जानवर में इस तरीके का कोई मामला सामने नहीं आया. कोरोना संक्रमण एक पालतू जानवर से दूसरे पालतू जानवर को हो सकता है. लेकिन यह जो कोविड-19 है, यह कोरोना संक्रमण अब तक किसी पालतू जानवर में भी नहीं देखने को मिला है. वही डॉक्टर ने बताया कि जिस तरीके से अभी के समय में हम अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए भोजन कर रहे हैं पालतू जानवरों को भी इम्यूनिटी बढ़ाने वाला भोजन कराना चाहिए. अभी हमारे घर में कुत्ता या कोई और पालतू जानवर है तो हाइजीन मेंटेन करने की काफी अधिक जरूरत है.
जिस तरीके से संक्रमण बढ़ रहा है, ऐसे में पालतू जानवरों के इलाज में भी काफी एतियात बरतनी होती है. जो भी पालतू जानवर आते हैं उनका इलाज काफी सावधानी से किया जाता है और एक बार में एक ही पालतू जानवर का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर विकास कुमार शर्मा, पशु चिकित्सक