ETV Bharat / state

पटना छात्र संघ चुनाव में Free ऑफर, जितना मन हो उतना खाएं चाट-गोलगप्पा, बिरयानी और मोमोज - बेली रोड पर ट्रैफिक की व्यवस्था खराब

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (Patna University Students Union Elections) को लेकर छात्र नेता सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में चुनाव से पहले छात्राओं को लुभाने के लिए छात्र नेताओं ने कॉलेज में गोलगप्पा, चाट, आइसक्रीम, बिरयानी और मोमोज के ठेले को फ्री करवा दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

छात्रसंघ चुनाव में लुभाने का दौर लगातार जारी
छात्रसंघ चुनाव में लुभाने का दौर लगातार जारी
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 9:59 AM IST

पटना: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (Patna University Student Union Election) में छात्राओं को रिझाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा लगातार लुभाने का काम जारी है. छात्राओं को फ्री में बिरयानी बांटी जा रही है और गर्ल्स कॉलेज के सामने खड़े मोमोज, आइसक्रीम, गोलगप्पा जेसे खाद्य पदार्थों के ठेलों को फ्री किया जा रहा है. खासकर पटना वीमेंस कॉलेज के सामने प्रत्याशियों द्वारा यह काम सबसे अधिक देखने को मिल रहा है क्योंकि इस बार छात्र संघ चुनाव में छात्राओं के वोट काफी अहम है और पटना विमेंस कॉलेज में ही सबसे अधिक वोटर्स हैं. अकेले पटना वीमेंस कॉलेज (Patna Womens College ) में 5355 मतदाता हैं और उसके बाद सबसे अधिक 3488 मतदाता मगध महिला कॉलेज (Magadh Womens Colle) में है.

ये भी पढ़ें- PU Student Union Election: सोशल मीडिया से प्रचार पर जोर, JNU की आईटी टीम कर रही कैंपेनिंग



छात्राओं को रिझाने के लिए खाना पीना हुआ फ्री: शनिवार को पटना विमेंस कॉलेज में चुनाव से पहले कॉलेज का आखिरी दिन था और इसके बाद कॉलेज में परीक्षाएं शुरू हो रही है. अब कॉलेज में क्लासेज छात्र संघ चुनाव के बाद ही चलेंगे. ऐसे में विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से छात्राओं को रिझाने के लिए अलग-अलग प्रयास किए गए. किसी ने फ्रूटी का पैकेट बांटा तो किसी ने बिरयानी के पैकेट बांटे. किसी ने गोलगप्पा के 2-4 ठेले फ्री कर दिए तो किसी ने कॉलेज के बाहर के सभी 20 से 25 की संख्या में मौजूद आइसक्रीम, गोलगप्पा, मोमोज, चाट के ठेले छात्राओं के लिए फ्री कर दिए.

छात्र नेता ने दावों से किया इनकार: एक गोलगप्पा काउंटर जो फ्री था. उस पर जन अधिकार छात्र परिषद का पोस्टर चस्पा हुआ था और काउंटर पर बैठे दुकानदार ने बताया कि जन अधिकार छात्र परिषद की ओर से फ्री किया गया है. वहीं कॉलेज के बाहर की बाकी सभी फ्री वाले ठेलों पर आनंद मोहन के समर्थन की पोस्टर चस्पा हुए थे. आनंद मोहन छात्र जदयू से प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार हैं. वही आनंद मोहन ने ईटीवी के साथ हुए बातचीत में बताया कि यह विरोधियों की साजिश है कि उनके नाम पर खाद्य पदार्थों के ठेले फ्री किए जा रहे हैं.

छात्राओं ने उठाया फ्री खाने का लुत्फ: मोमोज काउंटर पर फ्री में मोमोज का लुत्फ ले रही लड़कियों ने बताया कि आनंद मोहन की तरफ से काउंटर फ्री किया गया है और इससे पहले भी प्रेसिडेंट पद के कई उम्मीदवारों ने कॉलेज के बाहर के खाद्य पदार्थों के काउंटर फ्री किए हैं. उन्होंने कहा कि अब वोट किसको देना है यह 19 तारीख को मतदान के दिन वह निर्णय लेंगी. वहीं कई छात्राओं ने यह बताया कि मुफ्त में अगर कोई प्रत्याशी खिला रहा है तो वह खा रही है, लेकिन वोट किसको देना है यह निर्णय किसी को नहीं बताएंगी और 19 तारीख को मतदान के ही दिन ही पता चलेगा कि उनका वोट किसको गया है. कुछ प्रत्याशियों ने यह भी बताया कि जो छात्राओं के हित में बात करेगा. जो उनके मुद्दों को लेकर आवाज उठाने की बात करेगा वह उसे वोट करेंगी और यदि प्रेसिडेंट पद पर कोई छात्रा उम्मीदवार है तो वह उसे ही वोट करेंगी.

"इसका कोई सबूत नहीं है कि उनकी तरफ से कोई ठेला फ्री किया गया है. वह खुद अपने समर्थन के लिए हाथ में पर्चा लेकर कॉलेज से निकलने वाली छात्राओं को पर्चा बांट रहे हैं और अपने लिए वोट की अपील कर रहे हैं. चुनाव में उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने के लिए विरोधियों की साजिश है"- आनंद मोहन, छात्र जदयू से प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार

स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची: खाद्य पदार्थों के काउंटर फ्री कराने के बाद काउंटर पर जिस प्रकार भीड़ की स्थिति उत्पन्न हुई. उससे बेली रोड पर ट्रैफिक की व्यवस्था खराब हो गई. इसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस की टीम ने कॉलेज के बाहर खड़े चाट, गोलगप्पे और अन्य प्रकार के खाद्य पदार्थों के ठेला वालों को डंडा चलाकर कॉलेज गेट से हटाया.

ये भी पढ़ें- पीयू छात्र संघ चुनाव में 'बिरयानी' की Entry, जमकर खाओ.. मस्त होकर वोट दो

पटना: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (Patna University Student Union Election) में छात्राओं को रिझाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा लगातार लुभाने का काम जारी है. छात्राओं को फ्री में बिरयानी बांटी जा रही है और गर्ल्स कॉलेज के सामने खड़े मोमोज, आइसक्रीम, गोलगप्पा जेसे खाद्य पदार्थों के ठेलों को फ्री किया जा रहा है. खासकर पटना वीमेंस कॉलेज के सामने प्रत्याशियों द्वारा यह काम सबसे अधिक देखने को मिल रहा है क्योंकि इस बार छात्र संघ चुनाव में छात्राओं के वोट काफी अहम है और पटना विमेंस कॉलेज में ही सबसे अधिक वोटर्स हैं. अकेले पटना वीमेंस कॉलेज (Patna Womens College ) में 5355 मतदाता हैं और उसके बाद सबसे अधिक 3488 मतदाता मगध महिला कॉलेज (Magadh Womens Colle) में है.

ये भी पढ़ें- PU Student Union Election: सोशल मीडिया से प्रचार पर जोर, JNU की आईटी टीम कर रही कैंपेनिंग



छात्राओं को रिझाने के लिए खाना पीना हुआ फ्री: शनिवार को पटना विमेंस कॉलेज में चुनाव से पहले कॉलेज का आखिरी दिन था और इसके बाद कॉलेज में परीक्षाएं शुरू हो रही है. अब कॉलेज में क्लासेज छात्र संघ चुनाव के बाद ही चलेंगे. ऐसे में विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से छात्राओं को रिझाने के लिए अलग-अलग प्रयास किए गए. किसी ने फ्रूटी का पैकेट बांटा तो किसी ने बिरयानी के पैकेट बांटे. किसी ने गोलगप्पा के 2-4 ठेले फ्री कर दिए तो किसी ने कॉलेज के बाहर के सभी 20 से 25 की संख्या में मौजूद आइसक्रीम, गोलगप्पा, मोमोज, चाट के ठेले छात्राओं के लिए फ्री कर दिए.

छात्र नेता ने दावों से किया इनकार: एक गोलगप्पा काउंटर जो फ्री था. उस पर जन अधिकार छात्र परिषद का पोस्टर चस्पा हुआ था और काउंटर पर बैठे दुकानदार ने बताया कि जन अधिकार छात्र परिषद की ओर से फ्री किया गया है. वहीं कॉलेज के बाहर की बाकी सभी फ्री वाले ठेलों पर आनंद मोहन के समर्थन की पोस्टर चस्पा हुए थे. आनंद मोहन छात्र जदयू से प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार हैं. वही आनंद मोहन ने ईटीवी के साथ हुए बातचीत में बताया कि यह विरोधियों की साजिश है कि उनके नाम पर खाद्य पदार्थों के ठेले फ्री किए जा रहे हैं.

छात्राओं ने उठाया फ्री खाने का लुत्फ: मोमोज काउंटर पर फ्री में मोमोज का लुत्फ ले रही लड़कियों ने बताया कि आनंद मोहन की तरफ से काउंटर फ्री किया गया है और इससे पहले भी प्रेसिडेंट पद के कई उम्मीदवारों ने कॉलेज के बाहर के खाद्य पदार्थों के काउंटर फ्री किए हैं. उन्होंने कहा कि अब वोट किसको देना है यह 19 तारीख को मतदान के दिन वह निर्णय लेंगी. वहीं कई छात्राओं ने यह बताया कि मुफ्त में अगर कोई प्रत्याशी खिला रहा है तो वह खा रही है, लेकिन वोट किसको देना है यह निर्णय किसी को नहीं बताएंगी और 19 तारीख को मतदान के ही दिन ही पता चलेगा कि उनका वोट किसको गया है. कुछ प्रत्याशियों ने यह भी बताया कि जो छात्राओं के हित में बात करेगा. जो उनके मुद्दों को लेकर आवाज उठाने की बात करेगा वह उसे वोट करेंगी और यदि प्रेसिडेंट पद पर कोई छात्रा उम्मीदवार है तो वह उसे ही वोट करेंगी.

"इसका कोई सबूत नहीं है कि उनकी तरफ से कोई ठेला फ्री किया गया है. वह खुद अपने समर्थन के लिए हाथ में पर्चा लेकर कॉलेज से निकलने वाली छात्राओं को पर्चा बांट रहे हैं और अपने लिए वोट की अपील कर रहे हैं. चुनाव में उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने के लिए विरोधियों की साजिश है"- आनंद मोहन, छात्र जदयू से प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार

स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची: खाद्य पदार्थों के काउंटर फ्री कराने के बाद काउंटर पर जिस प्रकार भीड़ की स्थिति उत्पन्न हुई. उससे बेली रोड पर ट्रैफिक की व्यवस्था खराब हो गई. इसके बाद स्थानीय थाने की पुलिस की टीम ने कॉलेज के बाहर खड़े चाट, गोलगप्पे और अन्य प्रकार के खाद्य पदार्थों के ठेला वालों को डंडा चलाकर कॉलेज गेट से हटाया.

ये भी पढ़ें- पीयू छात्र संघ चुनाव में 'बिरयानी' की Entry, जमकर खाओ.. मस्त होकर वोट दो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.