ETV Bharat / state

व्यापार के समय में बदलाव के लिए कैट ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, कहा- व्यापारियों को हो रही परेशानी - cait wrote letter to home minister

कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें व्यापार करने के समय में बदलाव की मांग की गई है.

patna
patna
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 5:57 PM IST

पटना: कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेज कर व्यापार करने के समय में परिवर्तन करने का आग्रह किया है. कैट अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद अब बिहार सहित देश भर में बाजार खुले हैं और बहुत मामूली कामकाज बाजारों में शुरू हुआ है. ऐसे में व्यापार के समय में बदलाव करने के कारण व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है.

नई समय की मांग
कैट की तरफ से पत्र भेजकर आग्रह किया गया है कि देशभर में व्यापारिक बाजारों का समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे के बदले सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे कर दिया जाए. वहीं, बैंकों का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि इससे शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू हो सकेगी. साथ ही पर्यावरण को भी लाभ होगा. कैट ने कहा है कि हो सकता है इस विषय पर कुछ व्यापारियों की अलग राय हो लेकिन परिवार की महत्ता और अपने सामाजिक, धार्मिक एवं पारिवारिक दायित्वों को पूरा करने की लिए ये बदलाव बेहद आवश्यक हैं.

patna
कैट की तरफ से लिखा गया पत्र

लॉकडाउन के कारण हुई परेशानी
गृह मंत्री अमित शाह को भेजे गए पत्र में कैट बिहार चेयरमैन कमल नोपानी, महासचिव डॉ. रमेश गांधी और कोषाध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण आई परेशानियों को देखते हुए ये बदलाव लाना जरूरी है. इसमें व्यापारिक अनुशासन, कानूनों के पालन के प्रति गंभीरता, डिजिटल तकनीक से व्यापार को जोड़ना, ग्राहक की संतुष्टि और परिवार को प्रमुखता देना आदि मुख्य आधार होंगे.

समय में बदलाव से मिलेगी राहत
कैट बिहार चेयरमैन ने कहा कि व्यापार करने के समय में बदलाव आने से व्यापारियों और कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी .उन्होंने यह भी कहा कि न केवल व्यापारियों को बल्कि व्यापार से जुड़े अन्य लोग जिसमें प्रमुख रूप से ट्रांसपोर्ट, किसान, लघु उद्योग, महिला उद्यमी, कूरियर सेवाएं आदि के लिए भी इसी प्रकार से समय में बदलाव करना आवश्यक है.

patna
कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स

भारत ई-मार्केट से मिलेगा लाभ
वहीं, ई-कॉमर्स बिहार प्रभारी मुकेश नंदन ने कहा कि यदि दुकानों के समय में बदलाव आएगा तो लाजिमी है कि शॉपिंग मॉल्स का समय भी उसी के अनुसार बदला जाएगा, जिससे देश के रिटेल व्यापार में एकरूपता बनी रहेगी. उन्होंने कहा की अब लोग ज्यादा से ज्यादा खरीददारी ई-कॉमर्स के माध्यम से करना चाहते हैं और कैट के एक राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत देश भर के व्यापारी भी ई-कॉमर्स पर अपनी ई-दुकान खोलना शुरू कर चुके हैं. कैट की तरफ से जल्द ही स्वदेशी ई-कॉमर्स पोर्टल 'भारत ई-मार्केट' शुरू होने वाला है और जब व्यापारी इस पोर्टल से जुड़ जाएंगे तब उनकी दुकान बंद रहे लेकिन अपनी ई-दुकान के माध्यम से वे 24 घंटे व्यापार कर सकेंगे.

पटना: कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेज कर व्यापार करने के समय में परिवर्तन करने का आग्रह किया है. कैट अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद अब बिहार सहित देश भर में बाजार खुले हैं और बहुत मामूली कामकाज बाजारों में शुरू हुआ है. ऐसे में व्यापार के समय में बदलाव करने के कारण व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है.

नई समय की मांग
कैट की तरफ से पत्र भेजकर आग्रह किया गया है कि देशभर में व्यापारिक बाजारों का समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे के बदले सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे कर दिया जाए. वहीं, बैंकों का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि इससे शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू हो सकेगी. साथ ही पर्यावरण को भी लाभ होगा. कैट ने कहा है कि हो सकता है इस विषय पर कुछ व्यापारियों की अलग राय हो लेकिन परिवार की महत्ता और अपने सामाजिक, धार्मिक एवं पारिवारिक दायित्वों को पूरा करने की लिए ये बदलाव बेहद आवश्यक हैं.

patna
कैट की तरफ से लिखा गया पत्र

लॉकडाउन के कारण हुई परेशानी
गृह मंत्री अमित शाह को भेजे गए पत्र में कैट बिहार चेयरमैन कमल नोपानी, महासचिव डॉ. रमेश गांधी और कोषाध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता ने कहा है कि लॉकडाउन के कारण आई परेशानियों को देखते हुए ये बदलाव लाना जरूरी है. इसमें व्यापारिक अनुशासन, कानूनों के पालन के प्रति गंभीरता, डिजिटल तकनीक से व्यापार को जोड़ना, ग्राहक की संतुष्टि और परिवार को प्रमुखता देना आदि मुख्य आधार होंगे.

समय में बदलाव से मिलेगी राहत
कैट बिहार चेयरमैन ने कहा कि व्यापार करने के समय में बदलाव आने से व्यापारियों और कर्मचारियों को भी राहत मिलेगी .उन्होंने यह भी कहा कि न केवल व्यापारियों को बल्कि व्यापार से जुड़े अन्य लोग जिसमें प्रमुख रूप से ट्रांसपोर्ट, किसान, लघु उद्योग, महिला उद्यमी, कूरियर सेवाएं आदि के लिए भी इसी प्रकार से समय में बदलाव करना आवश्यक है.

patna
कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स

भारत ई-मार्केट से मिलेगा लाभ
वहीं, ई-कॉमर्स बिहार प्रभारी मुकेश नंदन ने कहा कि यदि दुकानों के समय में बदलाव आएगा तो लाजिमी है कि शॉपिंग मॉल्स का समय भी उसी के अनुसार बदला जाएगा, जिससे देश के रिटेल व्यापार में एकरूपता बनी रहेगी. उन्होंने कहा की अब लोग ज्यादा से ज्यादा खरीददारी ई-कॉमर्स के माध्यम से करना चाहते हैं और कैट के एक राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत देश भर के व्यापारी भी ई-कॉमर्स पर अपनी ई-दुकान खोलना शुरू कर चुके हैं. कैट की तरफ से जल्द ही स्वदेशी ई-कॉमर्स पोर्टल 'भारत ई-मार्केट' शुरू होने वाला है और जब व्यापारी इस पोर्टल से जुड़ जाएंगे तब उनकी दुकान बंद रहे लेकिन अपनी ई-दुकान के माध्यम से वे 24 घंटे व्यापार कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.