पटना: बिहार समेत कई राज्यों और भारत सरकार के संयुक्त प्रयासों से कैट(CAIT) जल्द ही ई कॉमर्स मार्केट प्लेस लांच करेगा. कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति के दौरान भारतीय नागरिकों को जरूरी सामान प्रदान करने की चुनौती को हल करने के लिए कैट ने ये निर्णय लिया है.
केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के डीपीआईआईटी विभाग ने कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार, कैट केंद्र के साथ मिलकर उद्योग और आंतरिक व्यापार की आपूर्ति श्रृंखला में काम करने वाली विभिन्न कंपनियों और स्टार्टअप के प्रयासों को समन्वित करते हुए एक राष्ट्रीय ई कॉमर्स पोर्टल को शुरू करने का फैसला लिया है. इसमें स्थानीय किराना स्टोर ऑनलाइन ऑर्डर लेकर ग्राहकों तक अपने डिलीवरी सिस्टम के माध्यम से जरूरी सामानों को ग्राहकों को घर बैठे ही उपलब्ध कराएंगे.
विश्व का सबसे बड़ा ई कॉमर्स बाजार बनाया जाएगा
इस राष्ट्रीय अभियान में डीपीआइआइटी और कैट के अलावा अन्य प्रोमोटर स्टार्टअप इंडिया, इन्वेस्ट इंडिया, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन और अवाना कैपिटल हैं. इस ई कॉमर्स को विश्व का सबसे बड़ा ई कॉमर्स बाजार बनाया जाएगा, जिसमें देश के 7 करोड़ व्यापारियों को जोड़ने का लक्ष्य होगा. इसमें निर्माता, वितरक, थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता और उपभोक्ताओं की विस्तृत श्रंखला शामिल होगी.
कोरोना संकट के कारण तेजी से काम होगा
कैट बिहार के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन अवधि के दौरान उपभोक्ताओं को जरूरी सामानों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया है. सरकार ने फार्मेसी और किराने की दुकानों को लॉकडाउन अवधि के दौरान खुले रहने और जरूरी खाद्य आपूर्ति और दवाओं की होम डिलीवरी देने के निर्देश समय-समय पर दिए हैं. इस संकट की घड़ी में भारत के टियर 2 और 3 शहरों की आबादी दैनिक आपूर्ति के लिए इन किराना स्टोरों पर अत्यधिक निर्भर है. इस स्थिति से उबरने के लिए राष्ट्रीय ई-कॉमर्स मार्केट प्लेस को शुरू करने के उद्देश्य के साथ डीपीआईआईटी और कैट द्वारा इस आवश्यक पहल को शुरू किया गया है.
इमेल आईडी और टोल फ्री नंबर जारी
कैट बिहार चेयरमैन कमल नोपानी व महासचिव डा. रमेश गांधी ने कहा कि डीपीआईआईटी के तहत स्टार्ट अप इंडिया ने अपने पोर्टल पर वर्तमान में व्यापार के लगभग 54 विभिन्न वर्गों में से एक उपयुक्त प्रौद्योगिकी सक्षम समाधान वाले स्टार्ट अप्स और इच्छुक उद्यमियों से आवेदन मंगाये हैं. इच्छुक आवेदक प्रस्ताव ekiranasupply@gmail.com पर भेज सकते हैं और टोल फ्री नंबर 1800115565 पर सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक संपर्क भी कर सकते हैं.
लोगों को मिलेगी सहूलियत
कैट संरक्षक शशीशेखर रस्तोगी, टी आर गांधी व कोषाध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता ने कहा कि ई-कॉमर्स राष्ट्रीय बाजार की कल्पना और डिजाइन पहले ही की जा चुकी है और वर्तमान में कोविड-19 संकट के तहत इस राष्ट्रीय मार्केटप्लेस ने देश के विभिन्न शहरों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने में पहले से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने आगे कहा कि यह ई कॉमर्स बाजार व्यापारियों का, व्यापारियों के द्वारा और देश के व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए होगा, जिसमें सरकार के सभी कानूनों और नियमों का अक्षरश: पालन किया जाएगा. वहीं 130 करोड़ लोगों के जनसंख्या वाले हमारे देश को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ विश्वसनीय और आसानी से सामान उपलब्ध कराने वाले ई कॉमर्स पोर्टल के रूप में विकसित किया जाएगा.