पटना: देश के व्यापारिक संगठनों ने अब चीनी सामानों का बहिष्कार करने का बीड़ा उठा लिया है. व्यापारिक संगठन कैट ने 10 जून से पूरे देश में चीनी सामान का बहिष्कार करने के लिए अभियान चलाने की बात कही है. बिहार कैट के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि 'भारतीय सामान हमारा अभियान' के तहत चीनी सामान का बहिष्कार करेंगे.
देश के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा है कि आगामी 10 जून से देश भर में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार को लेकर एक राष्ट्रीय अभियान 'भारतीय सामान-हमारा अभिमान' शुरू किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि दिसंबर 2021 तक कैट ने चीनी वस्तुओं के भारत की ओर से आयात में लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये कम करने का लक्ष्य रखा है.
3000 वस्तुओं की सूची तैयार
बता दें कि कैट ने चीन से आयात होने वाले लगभग 3000 उत्पादों की ऐसी सूची बनाई है, जिससे वस्तुओं के आयात न होने से भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वे सारी वस्तुएं भारत में पहले से ही बन रही है. कैट के मुताबिक इस अभियान के अंतर्गत जहां कैट व्यापारियों को चीनी वस्तुएं न बेचे जाने के लिए आग्रह करेगा. वहीं, देश के लोगों से चीनी वस्तुओं के स्थान पर स्वदेशी उत्पादों को इस्तेमाल में लाने का आग्रह करेगा. इसके आलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर 'लोकल पर वोकल' को सफल बनाने में कैट एक हम भूमिका निभाएगा.
10 जून से अभियान की शुरुआत
कैट जयनगर अध्यक्ष प्रीतम बोरोलिया और वैशाली जिलाध्यक्ष मनोज कुमार निराला ने बताया कि आगामी 10 जून से शुरू होने वाले इस राष्ट्रीय अभियान के तहत हर दिन व्यापारिक संगठनों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते हैं, तब तक व्यपारियों से चीनी सामान के बहिष्कार के लिए प्रेरित करते रहेंगे.