ETV Bharat / state

अमेजन पर गांजा बेचे जाने के खिलाफ CAIT की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मामले में अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन पर गांजा बेचे जाने के खिलाफ कैट बिहार इकाई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कैट बिहार अध्यक्ष ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियां भी चलाई जा सकती है. इसलिए प्रधानमंत्री को भी इस पर हस्तक्षेप करना चाहिए. साथ ही उन्होंने अमेजन के अधिकारियों को गिरफ्तार करने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर..

CAIT Press Conference
CAIT Press Conference
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 8:01 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders) बिहार इकाई ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) आयोजित की. यह प्रेस वार्ता अमेजन (Amazon) के ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से गांजा जैसे नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री को लेकर की गई थी. जिसमें कैट (CAIT) बिहार अध्यक्ष अशोक सुनार ने संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले को लेकर बुधवार को पटना के रामगुलाम चौक पर पुतला दहन किया जाएगा. साथ सभी जिला मुख्यालयों में भी इसके विरोध में पुलता दहन किया जाना है.

यह भी पढ़ें - अमेजन पर गांजा बेचे जाने पर CAIT ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, SIT से जांच कराने की मांग

कैट बिहार अध्यक्ष अशोक सुनार ने संबोधित करते हुए कहा कि यूएस की कंपनी अमेजन ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से गांजा जैसे नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री कर रही है. जिसका खुलासा मध्यप्रदेश की बेहद प्रतिभाशाली पुलिस टीम ने हाल ही में किया है. उन्होंने मामले का जिक्र करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के भिंड जिले की मध्य प्रदेश पुलिस ने 20 नवंबर को एक ऑपरेशन के तहत 17 किलो गांजा बरामद किया था, जिसे अमेजन के एक पोर्टल के माध्यम से बेचा गया था.

CAIT की प्रेस कॉन्फ्रेंस

अशोक सुनार ने कहा कि एक बार नहीं बल्कि एक अन्य छापेमारी में भी मध्य प्रदेश की पुलिस ने सूचना के आधार पर विशाखापट्टनम पुलिस से मिल करके 48 किलो गांजा जब्त किया. जिसको अमेजन के ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिए बेचा गया था. मध्य प्रदेश पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में अमेजन के कार्यकारी निदेशक को आरोपी बनाया है.

कैट बिहार अध्यक्ष ने कहा कि इतना स्पष्ट मामला है. इसके बावजूद अब तक इस कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जो की इस तरह की सभी अवैध गतिविधियों में शामिल है. उन्होंने कहा कि गांजा और प्रतिबंधित वस्तुएं ई-कॉमर्स के माध्यम से बेची जा रही है. इससे भारत में अब अपनी व्यवसायी गतिविधियां का संचालन करने वाली कॉमर्स पोर्टल पर विभिन्न अन्य अवैध गतिविधियां और राष्ट्र विरोधी गतिविधियां भी चलाई जा सकती है. इसलिए प्रधानमंत्री को भी इस पर हस्तक्षेप करना चाहिए.

यह भी पढ़ें - व्यापारियों ने Amazon और Flipkart के खिलाफ अभियान छेड़ने के लिए कसी कमर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार की राजधानी पटना में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders) बिहार इकाई ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) आयोजित की. यह प्रेस वार्ता अमेजन (Amazon) के ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से गांजा जैसे नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री को लेकर की गई थी. जिसमें कैट (CAIT) बिहार अध्यक्ष अशोक सुनार ने संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले को लेकर बुधवार को पटना के रामगुलाम चौक पर पुतला दहन किया जाएगा. साथ सभी जिला मुख्यालयों में भी इसके विरोध में पुलता दहन किया जाना है.

यह भी पढ़ें - अमेजन पर गांजा बेचे जाने पर CAIT ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, SIT से जांच कराने की मांग

कैट बिहार अध्यक्ष अशोक सुनार ने संबोधित करते हुए कहा कि यूएस की कंपनी अमेजन ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से गांजा जैसे नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री कर रही है. जिसका खुलासा मध्यप्रदेश की बेहद प्रतिभाशाली पुलिस टीम ने हाल ही में किया है. उन्होंने मामले का जिक्र करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के भिंड जिले की मध्य प्रदेश पुलिस ने 20 नवंबर को एक ऑपरेशन के तहत 17 किलो गांजा बरामद किया था, जिसे अमेजन के एक पोर्टल के माध्यम से बेचा गया था.

CAIT की प्रेस कॉन्फ्रेंस

अशोक सुनार ने कहा कि एक बार नहीं बल्कि एक अन्य छापेमारी में भी मध्य प्रदेश की पुलिस ने सूचना के आधार पर विशाखापट्टनम पुलिस से मिल करके 48 किलो गांजा जब्त किया. जिसको अमेजन के ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिए बेचा गया था. मध्य प्रदेश पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में अमेजन के कार्यकारी निदेशक को आरोपी बनाया है.

कैट बिहार अध्यक्ष ने कहा कि इतना स्पष्ट मामला है. इसके बावजूद अब तक इस कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जो की इस तरह की सभी अवैध गतिविधियों में शामिल है. उन्होंने कहा कि गांजा और प्रतिबंधित वस्तुएं ई-कॉमर्स के माध्यम से बेची जा रही है. इससे भारत में अब अपनी व्यवसायी गतिविधियां का संचालन करने वाली कॉमर्स पोर्टल पर विभिन्न अन्य अवैध गतिविधियां और राष्ट्र विरोधी गतिविधियां भी चलाई जा सकती है. इसलिए प्रधानमंत्री को भी इस पर हस्तक्षेप करना चाहिए.

यह भी पढ़ें - व्यापारियों ने Amazon और Flipkart के खिलाफ अभियान छेड़ने के लिए कसी कमर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.