ETV Bharat / state

Patna News: कछुए की चाल रही नए जेट विमान और हेलीकाप्टर खरीदने की प्रक्रिया, अभी और हो सकता है विलंब - बिहार में नए जेट खरीदने की प्रक्रिया पूरी नहीं

बिहार में लंबे समय से सरकार का जेट विमान और हेलीकॉप्टर खराब पड़ा है और स्टेट हैंगर में यह रखा हुआ है. बिहार में पिछले लंबे समय से किराए पर जेट विमान और हेलीकॉप्टर लेकर काम चलाया जाता रहा है और उस पर भी सरकार की बड़ी राशि हर साल खर्च होती है. अब सरकार ने नया विमान खरीदने का फैसला तो ले लिया है लेकिन अभी तक वह प्रक्रिया में ही अटका हुआ है.

बिहार में नए जेट और हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया पूरी नहीं
बिहार में नए जेट और हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया पूरी नहीं
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 2:04 PM IST

बिहार में नए जेट और हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया पूरी नहीं

पटनाः बिहार सरकार ने एक नया जेट विमान और हेलिकॉप्टर खरीदने का दिसंबर में ही फैसला लिया था और 3 महीने में प्रक्रिया पूरी कर किस विमानन कंपनी से खरीदना है इस पर फैसला होता, लेकिन 4 महीना हो चुके हैं अभी तक जेट और हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. वित्त विभाग और कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के अनुसार नया जेट और हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया अभी चल ही रही है. कब तक ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी बिहार सरकार के कोई भी अधिकारी इस मामले में जानकारी नहीं दे पा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः सुशील मोदी के तीखे बोल..'नीतीश कुमार अपने सपने को पूरा करने के लिए खरीद रहे 250 करोड़ का विमान'

कैबिनेट से प्रस्ताव को मिल चुकी है स्वीकृतः जब बिहार सरकार ने कैबिनेट में इस प्रस्ताव को स्वीकृत किया था तो उसके बाद से इस पर जमकर सियासत हुई थी. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तो यह आरोप भी लगाया था नीतीश कुमार ने 15 साल में कोई नया विमान और हेलीकॉप्टर नहीं खरीदा अब अपने उत्तराधिकारी के लिए खरीदना चाहते हैं. बिहार जैसे गरीब राज्य के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग है. बीजेपी तो यह भी कह रही है कि नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के लिए नया जेट का प्रयोग घूमने में करेंगे. कहीं ना कहीं विपक्ष का दबाव भी है. जिसके कारण नया विमान खरीदने में विलंब हो रहा है, ऐसे अधिकारियों का यह भी कहना है कि इस साल हर हाल में नया जेट विमान और नया हेलीकॉप्टर सरकार खरीद लेगी. बिहार में पायलट के पद भी खाली पड़े हुए हैं हालांकि कैबिनेट से पायलट की बहाली का भी फैसला हो चुका है.

12 सीटर होगा जेट विमान और 10 सीटर हेलीकॉप्टरः नया आधुनिक 12 सीटर जेट और 10 सीटर हेलीकॉप्टर खरीदेने के लिए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में जो कमेटी बनाई गई है, इसमें वित्त विभाग, उद्योग विभाग, कैबिनेट विभाग के आला अधिकारी सदस्य बनाए गए हैं. इसी कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर सरकार जेट विमान और हेलीकॉप्टर किस विमानन कंपनी से खरीदेगी इसका फैसला लेगी. ऐसे जो जानकारी मिल रही है विभिन्न विमानन कंपनियों से 12 सीटर जेट विमान और 10 सीटर हेलीकॉप्टर की जानकारी मांगी गई है बिहार सरकार के वित्त और कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ का भी कहना है अभी प्रक्रिया चल रही है. इसमें कुछ समय लग सकता है. वर्तमान में बिहार सरकार के पास किंग एयर सी-90 ए/बी विमान और वीटी-ईबीजी हेलिकॉप्टर है. इसके अलावा, दो हेलीकॉप्टर Dauphin SA365N, VT-ENU अंडर मेंटेनेंस पर हैं. बिहार सरकार जब नया जेट और हेलीकॉप्टर खरीद लेगी तो इनका उपयोग ट्रेनिंग और पर्यटन उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

अधिकारी नहीं दे रहे स्पष्ट जानकारीः ऐसे बिहार सरकार पांच साल से किराये पर ही हेलीकाप्टर ले रही है. बिहार में वर्ष 2005 में राज्यपाल बूटा सिंह के समय 14.5 करोड़ रुपये में किंग एयर का जो 6-सीटर विमान खरीदा गया था, 1989 में सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की सरकार ने 7 करोड़ की लागत से दो हेलीकाप्टर खरीदे थे. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे अरसे बाद नया विमान और हेलीकॉप्टर खरीदने जा रहे हैं हालांकि पटना एयरपोर्ट पर नया विमान और हेलीकॉप्टर कब तक दिखने लगेगा इसके बारे में अधिकारी स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं, लेकिन यह जरूर कह रहे हैं इस साल सरकार खरीद लेगी. बिहार में पटना के अलावे दरभंगा और गया में अभी विमान सेवा संचालित होता है पूर्णिया में भी एयरपोर्ट बनाने की चर्चा हो रही है तो कुल मिलाकर 4 स्थानों पर ही जेट विमान उड़ाया जा सकेगा और इसको लेकर भी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है कि जेट विमान का प्रयोग नीतीश कुमार बिहार से बाहर ही करेंगे.

नए जेट विमान की खरीद पर सियासतः ऐसे जब सरकार ने नया जेट और नया हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला लिया और कमेटी का गठन किया था उसी समय से इस पर सियासत भी शुरू है बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी तो लगातार कहते रहे हैं कि 250 करोड़ का 12 सीटर जेट प्लेन और 100 करोड़ का 10 सीटर हेलीकाप्टर खरीदने का नीतीश सरकार का फैसला बिहार जैसे गरीब राज्य की जनता के पैसे का खुला दुरुपयोग है. इसका जनता की सेवा से कोई लेना-देना नहीं है. नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए देश भर में दौरा करने और प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा करने के लिए बिहार के खजाने पर 350 करोड़ से अधिक का बोझ डालने जा रहे हैं. ऐसे में तय है कि जब नया जेट और हेलीकॉप्टर खरीद कर बिहार में आ जाएगा तो उस पर आगे भी सियासत होगी.

बिहार में नए जेट और हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया पूरी नहीं

पटनाः बिहार सरकार ने एक नया जेट विमान और हेलिकॉप्टर खरीदने का दिसंबर में ही फैसला लिया था और 3 महीने में प्रक्रिया पूरी कर किस विमानन कंपनी से खरीदना है इस पर फैसला होता, लेकिन 4 महीना हो चुके हैं अभी तक जेट और हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. वित्त विभाग और कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के अनुसार नया जेट और हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया अभी चल ही रही है. कब तक ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी बिहार सरकार के कोई भी अधिकारी इस मामले में जानकारी नहीं दे पा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः सुशील मोदी के तीखे बोल..'नीतीश कुमार अपने सपने को पूरा करने के लिए खरीद रहे 250 करोड़ का विमान'

कैबिनेट से प्रस्ताव को मिल चुकी है स्वीकृतः जब बिहार सरकार ने कैबिनेट में इस प्रस्ताव को स्वीकृत किया था तो उसके बाद से इस पर जमकर सियासत हुई थी. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तो यह आरोप भी लगाया था नीतीश कुमार ने 15 साल में कोई नया विमान और हेलीकॉप्टर नहीं खरीदा अब अपने उत्तराधिकारी के लिए खरीदना चाहते हैं. बिहार जैसे गरीब राज्य के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग है. बीजेपी तो यह भी कह रही है कि नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के लिए नया जेट का प्रयोग घूमने में करेंगे. कहीं ना कहीं विपक्ष का दबाव भी है. जिसके कारण नया विमान खरीदने में विलंब हो रहा है, ऐसे अधिकारियों का यह भी कहना है कि इस साल हर हाल में नया जेट विमान और नया हेलीकॉप्टर सरकार खरीद लेगी. बिहार में पायलट के पद भी खाली पड़े हुए हैं हालांकि कैबिनेट से पायलट की बहाली का भी फैसला हो चुका है.

12 सीटर होगा जेट विमान और 10 सीटर हेलीकॉप्टरः नया आधुनिक 12 सीटर जेट और 10 सीटर हेलीकॉप्टर खरीदेने के लिए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में जो कमेटी बनाई गई है, इसमें वित्त विभाग, उद्योग विभाग, कैबिनेट विभाग के आला अधिकारी सदस्य बनाए गए हैं. इसी कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर सरकार जेट विमान और हेलीकॉप्टर किस विमानन कंपनी से खरीदेगी इसका फैसला लेगी. ऐसे जो जानकारी मिल रही है विभिन्न विमानन कंपनियों से 12 सीटर जेट विमान और 10 सीटर हेलीकॉप्टर की जानकारी मांगी गई है बिहार सरकार के वित्त और कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ का भी कहना है अभी प्रक्रिया चल रही है. इसमें कुछ समय लग सकता है. वर्तमान में बिहार सरकार के पास किंग एयर सी-90 ए/बी विमान और वीटी-ईबीजी हेलिकॉप्टर है. इसके अलावा, दो हेलीकॉप्टर Dauphin SA365N, VT-ENU अंडर मेंटेनेंस पर हैं. बिहार सरकार जब नया जेट और हेलीकॉप्टर खरीद लेगी तो इनका उपयोग ट्रेनिंग और पर्यटन उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

अधिकारी नहीं दे रहे स्पष्ट जानकारीः ऐसे बिहार सरकार पांच साल से किराये पर ही हेलीकाप्टर ले रही है. बिहार में वर्ष 2005 में राज्यपाल बूटा सिंह के समय 14.5 करोड़ रुपये में किंग एयर का जो 6-सीटर विमान खरीदा गया था, 1989 में सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की सरकार ने 7 करोड़ की लागत से दो हेलीकाप्टर खरीदे थे. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे अरसे बाद नया विमान और हेलीकॉप्टर खरीदने जा रहे हैं हालांकि पटना एयरपोर्ट पर नया विमान और हेलीकॉप्टर कब तक दिखने लगेगा इसके बारे में अधिकारी स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं, लेकिन यह जरूर कह रहे हैं इस साल सरकार खरीद लेगी. बिहार में पटना के अलावे दरभंगा और गया में अभी विमान सेवा संचालित होता है पूर्णिया में भी एयरपोर्ट बनाने की चर्चा हो रही है तो कुल मिलाकर 4 स्थानों पर ही जेट विमान उड़ाया जा सकेगा और इसको लेकर भी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है कि जेट विमान का प्रयोग नीतीश कुमार बिहार से बाहर ही करेंगे.

नए जेट विमान की खरीद पर सियासतः ऐसे जब सरकार ने नया जेट और नया हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला लिया और कमेटी का गठन किया था उसी समय से इस पर सियासत भी शुरू है बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी तो लगातार कहते रहे हैं कि 250 करोड़ का 12 सीटर जेट प्लेन और 100 करोड़ का 10 सीटर हेलीकाप्टर खरीदने का नीतीश सरकार का फैसला बिहार जैसे गरीब राज्य की जनता के पैसे का खुला दुरुपयोग है. इसका जनता की सेवा से कोई लेना-देना नहीं है. नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए देश भर में दौरा करने और प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा करने के लिए बिहार के खजाने पर 350 करोड़ से अधिक का बोझ डालने जा रहे हैं. ऐसे में तय है कि जब नया जेट और हेलीकॉप्टर खरीद कर बिहार में आ जाएगा तो उस पर आगे भी सियासत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.