पटना: कोरोना संक्रमण के कारण महीनों से बंद पड़े सराफा व्यवसाय से जुड़े लोगों को धनतेरस से काफी उम्मीदें जुड़ीं हैं. सर्राफा कारोबारियों का अनुमान है कि इसबार के धनतेरस में उनके कारोबार की फीकी पड़ी चमक फिर से वापस आ जाएगी. धनतेरस के मौके पर सिर्फ राजधानी पटना में 11,100 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद जताई जा रही है.
कोरोना के कारण आभूषण दुकानों पर ग्राहकों का फ्लो कम
अगर सर्राफा बाजार की बात करें तो सर्राफा बाजार में आभूषण को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. पटना के बोरिंग रोड के अलंकार ज्वेलर्स के प्रबंधक धीरज शर्मा बताते हैं कि धनतेरस के बाजार को लेकर जैसी उम्मीद थी. वैसा बाजार इस बार देखने को नहीं मिल रहा है. लेकिन थोड़े-बहुत कस्टमर का फ्लो जरूर देखने को मिल रहा है.
हालांकि कई ऐसे कस्टमर हैं जो संक्रमण के कारण दुकान में आने से परहेज जरूर कर रहे हैं. जिस कारण उनके आर्डर को होम डिलवरी द्वारा उनके घर भिजवा दिया जा रहा है.
नए डिजाइन की जेवलरी मार्केट से गायब
ट्रांसपोर्टेशन में दिक्कत होने के कारण इस बार नए डिज़ाइन के आभूषण बाजारों में कम उपलब्ध हैं. धीरज बताते हैं कि कहीं ना कहीं संक्रमण काल के दौरान ट्रांसपोर्टेशन में दिक्कत होने के कारण इस वर्ष कई नए डिजाइन बाजारों में नहीं पहुंचे हैं. कुछ एक नए डिजाइन और पुराने डिजाइंस को मिलाकर ग्राहकों को संतुष्ट कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर धनतेरस मौके पर महिलाएं बड़े चाव से आभूषणों की खरीद करती नजर आ रही हैं. पटना के बोरिंग रोड की सारे आभूषणों के दुकान धनतेरस के मौके पर सज-धज के ग्राहकों के लिए तैयार हैं.