कन्नौज: कोरोना संकट के बीच राजस्थान से पलायन कर बिहार लौट रहे मजदूरों से भरी बस पलट गई. इस हादसे में 15 मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी बिल्हौर में भर्ती कराया गया है. बस में करीब 100 लोग सवार थे.
क्या है पूरा मामला
राजस्थान में काम कर रहे बिहारी मजदूर कोरोना संकट के कारण एक प्राइवेट बस सवार हो कर अपने घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान कन्नौज-अरौल बॉर्डर पर खडीचा गांव के पास बस का अचानक टायर फट गया. जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मजदूरों को बस से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस हादसे में 15 मजदूर घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व उत्तर प्रदेश औद्योगिक एक्सप्रेस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए बिल्हौर सीएचसी में भर्ती कराया.
कोरोना संकट के कारण वापस घर लौट रहे थे मजदूर
बस सवार मजदूरों ने बताया कि सभी लोग राजस्थान में प्राइवेट कंपनी में मजदूरी का काम करते हैं. कोरोना संकट की वजह से सभी लोग वापस बिहार अपने घर जा रहे थे. घायल मजदूरों के प्राथमिक उपचार के बाद सभी मजदूरों को दूसरे वाहन से उनके गनतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.