पटना: जिले के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हार रेलवे ओवर ब्रीज के पास एक बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बाल-बाल बचा कार युवक
इस सड़क हादसे में कार सवार युवक बाल-बाल बचा गया. कार सवार युवक ने बस को पकड़कर ड्राइवर के साथ हंगामा करने लगा. तभी वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने आक्रोशित युवक को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
इसे भी पढ़ें: इस योजना में कलाकार ने भरा रंग, निकल पड़ी 'नल-जल-एक्सप्रेस'
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि इस घटना को देखकर लगता है कि एक बहुत बड़ा सड़क हादसा टल गया है. वहीं प्रदेश में इससे पहले भी सड़क हादसे का मामला सामने आ चुका है.