पटना: बिहार में पुलिस सेवा में जाने की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार पुलिस में बहाली के(Bumper Recruitment in Bihar Police) लिए बंपर भर्ती की जाने वाली है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग और केंद्रीय चयन पर्षद अगले माह दारोगा और कांस्टेबल की बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करेगी. बिहार पुलिस में जल्द ही नई भर्तियों का आगाज होने वाला है. पुलिस मुख्यालय ने दारोगा, सिपाही समेत अन्य पदों पर बहाली को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. फील्ड के अफसरों से 30 नवम्बर के बाद रिक्तियां भेजने को कहा गया है.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी : बिहार में दारोगा के 2064 और सार्जेंट के 215 पदों पर होगी नियुक्ति
पुरानी और नई नियुक्तियों का मुख्यालय ने मांगा आंकड़ाः एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने मंगलवार को क्षेत्रीय पदाधिकारियों और जिलों के एसएसपी-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस बाबत कार्यवाही के निर्देश दिए. निर्देश के तहत 30 नवम्बर के बाद पुरानी और नई नियुक्तियों का आंकड़ा मुख्यालय को भेजने कहा गया. इसमें कहा गया कि 10459 सिपाही और दारोगा में अबतक कुछ चयनित अभ्यर्थियों ने योगदान नहीं किया है. उन्हें 30 नबंबर तक योगदान देना सुनिश्चित करने को कहा जाए. इसके बाद भी यदि कोई योगदान नहीं देता है ते उसकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी. इसके बाद रिक्तियों का आंकड़ा मुख्यालय भेजा जाएगा.
बिहार पुलिस में एसआई भर्ती के लिए 12वीं पास की योग्यता मांगी जा सकती है. एसआई के लिए जेनरल कैटगरी की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष और कांस्टेबल के लिए 25 वर्ष संभावित है. आरक्षण नियमों के मुताबिक छूट मिलेगी. बिहार पुलिस में बहाली को लेकर तैयारी कर रहे युवा सक्रिय हो गए हैं. कुछ युवा सालों भर इसकी तैयारी करते हैं. उनके लिए यह सुनहरा अवसर होगा.