पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बहुज समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लगातार अपने उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी के आला कमान से चर्चा कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो दो से तीन दिनों के अन्दर प्रथम चरण के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती कर सकती है.
243 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, लेकिन किसी भी दल ने अपने प्रत्याशीयों की घोषणा नहीं की है. एनडीए हो या महागठबंधन हो अभी किसी के सिट बटवारे नहीं हुये है, लेकिन बहुजन समाज पार्टी किसी भी गठबंधन में न जाने का फैसला करते हुए सभी 243 सिटों पर चुनाव लडने का ऐलान कर दिया है. 28 अक्तूबर को पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान होना है. उसके लिए पार्टी दो से तीन दिनों के अन्दर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती प्रत्याशीयों के नाम का ऐलान कर सकती है.
मजबूती के साथ पार्टी लड़ेगी चुनाव
प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद की मान तो प्रत्याशीयों के नामों की चर्चा पार्टी आला कमान लगातार कर रही है. सभी सिटों के लिए पार्टी के पास पांच हजार से अधिक बायोडाटा आ चुका है. सभी नाम को लेकर पार्टी के अन्दर विचार विमर्श किया जा रहा है कि किसे उम्मीदवार बनाया जाये. फेज वाइज सभी उम्मीदवारो की नाम की घोषणा होगी. वहीं गठबंधन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष पहले ही बता चुके है कि पार्टी किसी भी दल से गठबंधन करने नहीं जा रही है. पार्टी सभी सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है और मजबूती के साथ पार्टी चुनाव लड़ेगी.
विधानसभा चुनाव के तारीखों का हुआ ऐलान
बता दें कि चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को ही तारीखों का ऐलान कर दिया है. तीन फेज में चुनाव होने है. 28 अक्टूबर को प्रथम चरण के मतदान होना है, वहीं 3 नवंबर दूसरा चरण और 7 नवंबर को तीसरा चरण का मतदान होना है. जिसको लेकर बीएसपी अपने सभी उम्मीदवारों के नाम को लेकर सहमती बनाने में लगी हुई है. देखने वाली बात यह होगी की बीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती सभी प्रत्याशियों की नाम की घोषणा कब करती है.