पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 2023 में होने वाले मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा के लिए 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन (Registration) की तिथि की घोषणा कर दी है. 30 सितंबर तक नौवीं कक्षा के छात्र बिना विलंब शुल्क के रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. शिक्षण संस्थानों के प्रधानों को बोर्ड द्वारा निर्देश दिया गया है कि अपने संस्थान में नामांकित 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों का मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए 30 सितंबर तक बिना विलंब शुल्क के रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें- एकलव्य सेंटर नहीं खुलने से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में हो रही बाधा, अब तक इतने आ चुके हैं मेडल
इसके अलावा रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था बोर्ड द्वारा ऑनलाइन भी की गई है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क बोर्ड की वेबसाइट www.secondary.biharboardonline.com के माध्यम से भरा जाएगा. बिहार बोर्ड ने छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क जमा करने में किसी तरह की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
बोर्ड की तरफ से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि अगर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में किसी छात्र को कोई समस्या आती है तो वह हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074, 2232257, 2232239 पर कॉल कर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- PMCH का डॉक्टर बनकर पति और पत्नी ने लोगों से ठगे करोड़ों रुपये, हुए फरार