पटना: पूर्व शिक्षा मंत्री सह राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल ने नियोजित शिक्षकों की मांग जायज बताया है. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों का वेतन इतना कम है कि वह अपने परिवार का भरण-पोषण भी ठीक से नहीं कर पाते हैं. साथ ही कहा कि वर्तमान सरकार नियोजित शिक्षक के साथ अन्याय कर रही है. जिस तरह की कार्रवाई नियोजित शिक्षक को हड़ताल पर जाने के बाद की जा रही है निश्चित तौर पर यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
'नियोजित शिक्षकों के लिए सरकार का फैसला गलत'
वृषिण पटेल ने कहा कि निश्चित तौर पर जब से नीतीश कुमार को भाजपा की संगत मिली है. भाजपा ने उन्हे इस तरह का पाठ पढ़ा दिया है कि वह सही को सही और गलत को गलत भी नहीं पहचानते हैं. यही वजह है कि जो सही मांग आज नियोजित शिक्षक उनके सामने रख रहे हैं. उन पर सरकार वार्ता करने के लिए भी तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से नियोजित शिक्षक की हड़ताल के बारे में जो फैसला लिया जा रहा है वह गलत है.
'नियोजित शिक्षकों के साथ हो रहा अन्याय'
वृषिण ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के साथ सरकार जिस तरह का रवैया अपना रही है. इसका परिणाम भी भुगतने को तैयार रहें. क्योंकि नियोजित शिक्षक के साथ सरकार पूरी तरह से अन्याय कर रही है. साथ ही कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम नियोजित शिक्षकों के साथ न्याय करेंगे.