ETV Bharat / state

कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग वाली ऐसी शादी न देखी होगी

पटना के दानापुर में शादी समारोह में कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया गया. वर और वधू पक्ष के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखी. जयमाला के समय दूल्हा और दुल्हन ने डंडे से एक-दूसरे को वरमाला पहनाया.

Bride and groom followed social distancing
शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन का पालन
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 4:09 PM IST

पटना: कोरोना का असर शादी समारोह पर भी पड़ा है. इसने शादी की रस्मों का अंदाज बदल दिया है. गर्मियों में लोगों ने शादियां यह सोच कर टाल दीं कि शायद सर्दियों तक कोरोना खत्म हो जाएगा, लेकिन अब सर्दियों में भी कोरोना का सितम जारी है. लोग कब तक इंतजार करते. अब लोग कोरोना के संक्रमण को लेकर एहतियात बरतते हुए विवाह समारोह आयोजित कर रहे हैं.

wedding ceremony
डंडे की मदद से दूल्हे को वरमाला पहनाती दुल्हन.

जयमाला के दौरान दूल्हा दुल्हन के बीच रही दो गज की दूरी
ऐसी ही कुछ सावधानियां मंगलवार को पटना के दानापुर के बीबीगंज में एक शादी समारोह में बरती गईं. पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. वर और वधू पक्ष के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. दूल्हा और दुल्हन ने भी इसका पूरी तरह पालन किया. यहां तक कि जयमाल के दौरान दूल्हा राहुल कुमार और दुल्हन कुमारी भारती के बीच दो गज की दूरी रही.

wedding ceremony
जयमाल के दौरान दूल्हा और दुल्हन के बीच दो गज की दूरी रही.

खाने के स्टॉल पर लिखे थे जागरूकता वाले संदेश
दूल्हा दुल्हन ने मास्क पहनकर एक-दूसरे को डंडे के सहारे वरमाला पहनाई. इसके लिए डंडे को पहले से तैयार किया गया था. इससे पहले बारात पहुंची तो वधू पक्ष के लोगों ने स्वागत इस अंदाज में किया कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. खाने के स्टॉलों पर भी कोरोना के प्रति जागरूकता वाले संदेश लिखे थे. डांस के दौरान एक-दूसरे को पकड़ने या खींचने की कोशिश नहीं की गई. डीजे पर भी बार-बार कोरोना के प्रति जागरूक किया जाता रहा.

पटना: कोरोना का असर शादी समारोह पर भी पड़ा है. इसने शादी की रस्मों का अंदाज बदल दिया है. गर्मियों में लोगों ने शादियां यह सोच कर टाल दीं कि शायद सर्दियों तक कोरोना खत्म हो जाएगा, लेकिन अब सर्दियों में भी कोरोना का सितम जारी है. लोग कब तक इंतजार करते. अब लोग कोरोना के संक्रमण को लेकर एहतियात बरतते हुए विवाह समारोह आयोजित कर रहे हैं.

wedding ceremony
डंडे की मदद से दूल्हे को वरमाला पहनाती दुल्हन.

जयमाला के दौरान दूल्हा दुल्हन के बीच रही दो गज की दूरी
ऐसी ही कुछ सावधानियां मंगलवार को पटना के दानापुर के बीबीगंज में एक शादी समारोह में बरती गईं. पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. वर और वधू पक्ष के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया. दूल्हा और दुल्हन ने भी इसका पूरी तरह पालन किया. यहां तक कि जयमाल के दौरान दूल्हा राहुल कुमार और दुल्हन कुमारी भारती के बीच दो गज की दूरी रही.

wedding ceremony
जयमाल के दौरान दूल्हा और दुल्हन के बीच दो गज की दूरी रही.

खाने के स्टॉल पर लिखे थे जागरूकता वाले संदेश
दूल्हा दुल्हन ने मास्क पहनकर एक-दूसरे को डंडे के सहारे वरमाला पहनाई. इसके लिए डंडे को पहले से तैयार किया गया था. इससे पहले बारात पहुंची तो वधू पक्ष के लोगों ने स्वागत इस अंदाज में किया कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. खाने के स्टॉलों पर भी कोरोना के प्रति जागरूकता वाले संदेश लिखे थे. डांस के दौरान एक-दूसरे को पकड़ने या खींचने की कोशिश नहीं की गई. डीजे पर भी बार-बार कोरोना के प्रति जागरूक किया जाता रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.