पटना: बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का रिजल्ट जारी करना शुरू कर दिया है. सबसे पहले कक्षा 6 से 8 के लिए मैथ और साइंस विषय का रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया. इसमें कुल 11359 अभ्यर्थी सफल हुए लेकिन आयोग ने रविवार को मैथ और साइंस विषय के लिए रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया है, जिसमें 11 अभ्यर्थियों का रिजल्ट कैंसिल किया गया.
11348 अभ्यर्थी सफल घोषित: संशोधित रिजल्ट के मुताबिक कुल 11348 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं. इसके अलावा आयोग ने कक्षा 6 से 8 के लिए हिंदी विषय का रिजल्ट जारी किया, जिसमें 3451 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए. कक्षा 6 से 8 के लिए संस्कृत में 1634, उर्दू में 1551 और अंग्रेजी में 4238 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए.
हिंदी और संस्कृत विषय का रिजल्ट जारी: वहीं आयोग ने रविवार को ही शिक्षा विभाग के अनुसूचित जाति/ जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले कक्षा 9 से 10 के विद्यालयों के लिए हिंदी और संस्कृत विषय का रिजल्ट जारी किया. हिंदी में जहां 4653 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, वहीं संस्कृत में 1672 अभ्यर्थी सफल हुए. इसके अलावा कक्षा 9 से 10 के सामान्य विद्यालयों के लिए अरबी, ललित कला और म्यूजिक का रिजल्ट जारी किया गया. अरबी में 106 अभ्यर्थी, ललित कला में 276 अभ्यर्थी और म्यूजिक में 1061 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. बताते चले कि शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के लिए आई 1.22 लाख पदों की वैकेंसी में लगभग 7 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है.
25 दिसंबर से शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग: शिक्षा विभाग की ओर से 25 दिसंबर से शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग की तैयारी शुरू हो रही है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को काउंसिलिंग की तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा काउंसलिंग को लेकर के अगले आदेश तक के लिए शिक्षा विभाग ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है. जो जानकारी मिल रही है 25 दिसंबर को प्रधानाचार्य के पदों के लिए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी और 26 दिसंबर से विद्यालय अध्यापकों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.
ये भी पढ़ें:
क्लास 6-8 के मैथ्स और साइंस का रिजल्ट घोषित, शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का परिणाम जारी
TRE 2.0 में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए BPSC ने भाषा विषय में पास करने की अहर्ता को किया खत्म
BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछा 'INDIA' गठबंधन की फुल फॉर्म का सवाल, BJP ने कहा- 'ठगों की जमात'