पटना: बिहार लोकसेवा आयोग की 65वीं भी प्रारंभिक परीक्षा मंगलवार को संपन्न हुई. इसके लिए पूरे बिहार में 700 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. प्रश्नों में पांच ऑप्शन होने के कारण छात्रों को इस बार थोड़ी परेशानी हुई. हालंकि सभी जगहों पर परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई.
अभ्यर्थियों को हुआ कन्फ्यूजन
परीक्षा विशेषज्ञ डॉक्टर एम रहमान ने बताया कि 65वीं प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पूरी तरह फैक्ट्स पर आधारित थे. इतिहास, बिहार और करंट के प्रश्न ज्यादा थे और प्रश्न में पांच ऑप्शन थे, इसलिए अभ्यर्थियों को कन्फ्यूजन भी हुआ. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर प्रश्न एनसीईआरटी करंट और बिहार पर आधारित है और जिसने इनका अच्छे से अध्ययन किया होगा वही सफल होगा.
क्या होगा कट ऑफ
डॉ. एम रहमान ने कहा कि जनरल का कट ऑफ 100 के आसपास रहना चाहिए. जबकि ओबीसी का 96 से 98 के बीच और ईबीसी का 88 से 93 के बीच होना चाहिए. वहीं, एससी-एसटी का 80-85 और महिला आरक्षित वर्ग का 87 से 90 के बीच कटऑफ रहने की संभावना है.