पटना: राजधानी में छेड़खानी और दुष्कर्म जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार की रात एक ऐसा ही मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर में देखने को मिला. जहां शौचालय के बंद कमरे में नाबालिग युवक दुष्कर्म की नीयत से एक आठ साल की बच्ची के साथ काफी देर तक बंद रहा. आसपास के लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने शौचालय के दरवाजे को खुलवाया और बच्ची को बाहर निकाला.
बच्ची को लेकर शौचालय में हो गया था बंद
इसके बाद लोगों ने आरोपित की वहीं जमकर पिटाई कर दी. बाद में परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को थाने लाए. इस मामले को लेकर छानबीन करने पहुंचे डीएसपी सुरेश कुमार ने बताया कि कदमकुआं थाना क्षेत्र के एक शौचालय में एक आठ साल की बच्ची के साथ एक नाबालिग लड़का शौचालय में बंद हो गया. इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों ने पीड़ित बच्ची के पिता को दे दी. मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में वो शौचालय पहुंचे और जैसे ही शौचालय का दरवाजा खोला, वो अचंभित रह गया.
परिजनों ने की इंसाफ की मांग
परिजनों ने बताया कि आरोपित युवक उनकी बच्ची को अपने मोबाइल पर अश्लील फिल्में दिखाकर दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था. स्थानीय लोगों ने आरोपित युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. मामले की जांच कर उसपर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस पूरे मामले में पीड़ित बच्ची के परिजनों ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है.