ETV Bharat / state

पटना: पर्यटकों का इंतजार खत्म, लोगों ने किया नौका विहार - पर्यटक नौका विहार

पटना में पर्यटकों के लिए गांधी घाट खोल दिया गया है. जिसे लेकर पर्यटकों के मन में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, नववर्ष के अवसर पर पर्यटकों ने नौका विहार का लुत्फ उठाया.

patna boating
patna boating
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 11:45 PM IST

पटना: पटना के गांधी घाट पर पर्यटन विभाग के द्वारा नौका विहार की शुरुआत की गई है. जिसे लेकर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है. हालांकि, पर्यटन विभाग की ओर से 25 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक दामों में बढ़ोतरी की गई थी. लेकिन फिर भी लोग काफी संख्या में गंगा नदी की सैर करने आए.

पर्यटकों ने किया गंगा नदी का किया सैर
पर्यटकों ने किया गंगा नदी का किया सैर

8 महीने से पर्यटक कर रहे थे इंतजार
कोरोना संक्रमण के कारण बीते 8 महीने से पर्यटक नौका विहार पर सैर नहीं कर पा रहे थे. अब पर्यटकों के लिए गांधी घाट खोल दिया गया है. जिसे लेकर पर्यटकों के मन में भी काफी उत्सुकता देखी जा रही है. वहीं, गांधी घाट खोलने के साथ ही सैर करने के लिए काफी संख्या में लोग घाट पर पहुंच रहे है. नव वर्ष के अवसर पर पर्यटकों ने नौका विहार का लुत्फ उठाया.

बिना मास्क नो एंट्री
'25 दिसंबर से 2 जनवरी तक नौका विहार का सैर करने के लिए 150 रुपये चार्ज रखा गया है. वहीं, 3 जनवरी से पर्यटकों से पहले जैसे 100 रुपए लिए जाएंगे. जहाज पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बिना मास्क जहाज पर नो एंट्री है'- अजय शंकर चौधरी, इलेक्ट्रीशियन

देखें वीडियो

रेट चार्ट की जानकारी
एक बार में कुल 30 लोग ही जहाज में सवार होकर नौका विहार का लुत्फ ले सकते हैं. जहाज को जो लोग अलग से पार्टी के लिए डेकोरेट करना चाहते हैं, तो वो भी सुविधा उपलब्ध है'- चेतन कुमार, टिकट मास्टर

रेट चार्ट -

विवरणदरसमय
30 व्यक्ति29501 घण्टा
30 व्यक्ति59002 घण्टा
30 व्यक्ति82603 घण्टा
30 व्यक्ति106204 घण्टा
30 व्यक्ति141606 घण्टा

पर्यटक में खुशी
'नए साल को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिली है. लोग काफी संख्या में यहां नौका बिहार का आनंद लेने पहुंच रहे है.'- चेतन कुमार, टिकट मास्टर

वहीं, जहाज के पायलट सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि नए साल के मौके पर एक दिन में कई बार हमने जहाज को चलाया, जबकि अन्य दिनों में दो से तीन बार ही जहाज चल पाता था.

पटना: पटना के गांधी घाट पर पर्यटन विभाग के द्वारा नौका विहार की शुरुआत की गई है. जिसे लेकर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है. हालांकि, पर्यटन विभाग की ओर से 25 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक दामों में बढ़ोतरी की गई थी. लेकिन फिर भी लोग काफी संख्या में गंगा नदी की सैर करने आए.

पर्यटकों ने किया गंगा नदी का किया सैर
पर्यटकों ने किया गंगा नदी का किया सैर

8 महीने से पर्यटक कर रहे थे इंतजार
कोरोना संक्रमण के कारण बीते 8 महीने से पर्यटक नौका विहार पर सैर नहीं कर पा रहे थे. अब पर्यटकों के लिए गांधी घाट खोल दिया गया है. जिसे लेकर पर्यटकों के मन में भी काफी उत्सुकता देखी जा रही है. वहीं, गांधी घाट खोलने के साथ ही सैर करने के लिए काफी संख्या में लोग घाट पर पहुंच रहे है. नव वर्ष के अवसर पर पर्यटकों ने नौका विहार का लुत्फ उठाया.

बिना मास्क नो एंट्री
'25 दिसंबर से 2 जनवरी तक नौका विहार का सैर करने के लिए 150 रुपये चार्ज रखा गया है. वहीं, 3 जनवरी से पर्यटकों से पहले जैसे 100 रुपए लिए जाएंगे. जहाज पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बिना मास्क जहाज पर नो एंट्री है'- अजय शंकर चौधरी, इलेक्ट्रीशियन

देखें वीडियो

रेट चार्ट की जानकारी
एक बार में कुल 30 लोग ही जहाज में सवार होकर नौका विहार का लुत्फ ले सकते हैं. जहाज को जो लोग अलग से पार्टी के लिए डेकोरेट करना चाहते हैं, तो वो भी सुविधा उपलब्ध है'- चेतन कुमार, टिकट मास्टर

रेट चार्ट -

विवरणदरसमय
30 व्यक्ति29501 घण्टा
30 व्यक्ति59002 घण्टा
30 व्यक्ति82603 घण्टा
30 व्यक्ति106204 घण्टा
30 व्यक्ति141606 घण्टा

पर्यटक में खुशी
'नए साल को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिली है. लोग काफी संख्या में यहां नौका बिहार का आनंद लेने पहुंच रहे है.'- चेतन कुमार, टिकट मास्टर

वहीं, जहाज के पायलट सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि नए साल के मौके पर एक दिन में कई बार हमने जहाज को चलाया, जबकि अन्य दिनों में दो से तीन बार ही जहाज चल पाता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.